दो साल बाद आजम खान की जमानत पर जेल से हुई रिहाई

सीतापुर (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और तमाम आपराधिक मामलों में 26 महीने, 24 दिन से जेल में बंद आजम खान की शुक्रवार को जमानत पर रिहाई हो गई। जेल प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि वीरवार को सुप्रीम कोर्ट से आजम को अंतरिम जमानत मंजूर होने के बाद उनकी रिहाई के आदेश जेल अधिकारियों को देर रात मिल गए थे। इसके आधार पर आज सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आजम सीतापुर जेल से रामपुर गए हैं या दिल्ली। सपा के रामपुर शहर से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की सीतापुर जेल से रिहाई का रास्ता कल ही साफ हो गया था। आजम खान की रिहाई के दो आदेश सीतापुर जेल में पहुंचने के बाद कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही आज उनकी रिहाई हो गई।
आजम के अधिवक्ता जुबेर अहमद खान ने बताया कि राहत भरी बात ये भी रही कि शत्रु संपत्ति और तीन स्कूलों की कथित फर्जी मान्यता के प्रकरण में आजम खान का जमानत आदेश रामपुर के न्यायालय ने वीरवार को ही जारी कर दिया था और ये आदेश देर रात सीतापुर कारागार पहुंच भी गए। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. आजम खान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नए मानक दिए हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे।’

जेल से बाहर शिवपाल ने किया आजम का इस्तकबाल, नये समीकरण के संकेत

हाल ही में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव से एक बार फिर दूरी बनाने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान की रिहाई के वक्त सीतापुर जेल पहुंच कर उत्तर प्रदेश की राजनीति में नये समीकरणों की ओर इशारा किया है। शिवपाल शुक्रवार सुबह सवेरे ही आजम को जेल से लेने के लिये सीतापुर जेल पहुंच गये थे और जेल से निकलते ही उन्होने हाथ मिलाकर सपा के कद्दावर नेता का इस्तकबाल किया और वहां मौजूद प्रेस फोटोग्राफरों की ओर देखकर इस लम्हे को कैमरों में कैद करने का मौन आमंत्रण दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here