Azam Khan release update: सीतापुर। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की जेल से रिहाई पर एक नया पेच सामने आ गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि लगभग 23 महीनों बाद वे जेल से बाहर आ जाएंगे। लेकिन, बेल बॉन्ड में दर्ज पते में त्रुटि पाए जाने के कारण रिहाई की प्रक्रिया रोक दी गई। Azam Khan release news
जेल प्रशासन के मुताबिक, कैदी की रिहाई के लिए जमानत बांड में सही और पूर्ण पता होना जरूरी है। चूंकि आजम खान के कागज़ात में पता गलत दर्ज हुआ है, इसलिए रिहाई को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। अब दस्तावेजों में सुधार के बाद ही अगली कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी।
कानूनी उलझनों के चलते लंबे समय से जेल में बंद आजम खान को अलग-अलग मामलों में पहले भी जमानत मिल चुकी थी, लेकिन प्रक्रिया पूरी न होने से वे बाहर नहीं आ पाए। ताज़ा घटनाक्रम के बाद उनके समर्थकों और सपा कार्यकर्ताओं में हलचल बढ़ गई है। बड़ी संख्या में लोग सीतापुर जेल के बाहर डटे हैं और उनकी रिहाई का इंतजार कर रहे हैं।
परिवार के सदस्य भी सीतापुर पहुंचे हैं। दूसरी ओर, संभावित भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए जेल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि आजम खान को अब तक करीब 72 मामलों में जमानत मिल चुकी है, जिनमें हाल ही में चर्चित क्वालिटी बार भूमि कब्जा मामला भी शामिल है। वे अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में निरुद्ध हैं। Azam Khan release news
Weather Alert Kolkata IMD: कोलकाता में भारी बारिश ने थामी मेट्रो, इंडिगो की रफ़्तार, एडवाइजरी जारी