बंगलादेश के टीम निदेशक खालिद महमूद को कोरोना

Khaled Mahmud

ढाका (एजेंसी)। बंगलादेश के पूर्व कप्तान और मौजूदा बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी)के निदेशक खालिद महमूद कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल वह अपने घर में आइसोलेशन में हैं। 49 वर्षीय महमूद बंगलादेश के हाल के श्रीलंका के टेस्ट दौरे में टीम निदेशक थे और उन्हें यह भूमिका श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी निभानी थी। वह ढाका प्रीमियर लीग में भी कोच हैं जो 31 मई से शुरू होना है।

श्रीलंका से लौटने के बाद महमूद दो बार नेगेटिव पाए गए थे लेकिन हाल में उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। बंगलादेश की टीम ने ईद की छुट्टी के बाद 18 मई को अपनी ट्रेनिंग शुरू की थी लेकिन महमूद टीम के साथ नहीं जुड़े थे। बंगलादेश में पिछले 24 घंटों में 1504 नए कोविड 19 मामले आये हैं और 26 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश के तीसरे टेस्ट कप्तान महमूद ने अपने देश के लिए 12 टेस्ट और 77 वनडे खेले हैं। वह बीसीबी में 2013 से निदेशक हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।