देर रात तक खुले रहे बैंक
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। उपायुक्त जगदीश शर्मा ने पंजाब वित्त पुस्तिका संख्या-1 भाग-1 के नियम 3.40 में वर्णित प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 का 31 मार्च को अंतिम दिन होने के कारण राजकीय लेन-देन हेतू जिला (Fatehabad) के समस्त खजाना/उप खजाना तथा सभी संबंधित बैंकों (Bank) को रात्रि 12 बजे तक खुला रखने के आदेश जारी किए थे, जिसके तहत रात 12 बजे तक बैंक खुले रहे। इस संबंध में उपायुक्त ने पुलिस विभाग, संबंधित एसडीएम व तहसीलदार, उप तहसीलदार तथा जिला अग्रणी बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। उपायुक्त ने जिला में समस्त बैंक प्रबंधक को भी निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्राप्त सभी पेमेंट आॅडर्स को लाभार्थियों के बैंक एकाउंट में अविलंब स्थानांतरित किया जाना सुनिश्चित करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















