Petrol Diesel Price Today: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price
Petrol Diesel Price Today: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price Today: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापोर्रेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 0.81 प्रतिशत लुढ़ककर 80.96 डॉलर प्रति बैरल पर और लंदन ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत की गिरावट लेकर 85.59 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Pension New Rules: 1 अप्रैल से लागू होगा, पेंशन से जुड़ा यह नया नियम!

इन राज्यों में हुआ सस्ता

वहीं राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज बिहार में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। यहां पेट्रोल के दाम 14 पैसे घटकर 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे घटकर 93.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा यूपी में पेट्रोल की कीमत 3 पैसे घटकर 94.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 4 पैसे घटकर 87.55 रुपये प्रति लीटर हो गई है। उधर, आंध्रप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान और तामिलनाडु में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम घटे है।

Haryana Pension Scheme: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों की कटेगी पेंशन, दिए ये आदेश

रुपया पांच पैसे गिरा

दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे गिरकर 83.34 रुपये प्रति डॉलर रह गया। वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 83.29 रुपये प्रति डॉलर रहा था। शुरूआती कारोबार में रुपया दो पैसे फिसलकर 83.31 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली होने से 83.45 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, बिकवाली होने से यह 83.29 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 83.29 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में पांच पैसे गिरकर 83.34 रुपये प्रति डॉलर रह गया।