
चंडीगढ़। भारत की महिला क्रिकेट टीम द्वारा 2025 महिला विश्व कप में हासिल की गई ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में पंजाब सरकार राज्य की खिलाड़ियों को विशेष सम्मान प्रदान करेगी। टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतकर भारत ने अपना पहला महिला विश्व कप खिताब अपने नाम किया था। टीम की इस उपलब्धि में पंजाब की खिलाड़ियों का योगदान उल्लेखनीय रहा है। Women Cricket News
न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में पंजाब की बेटियों—हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और हरलीन कौर देओल—का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने आधिकारिक एक्स (X) हैंडल पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि गुरुवार शाम 5:30 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में इन तीनों खिलाड़ियों के साथ टीम के कोचिंग स्टाफ को भी सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि स्टेडियम में दो नए स्टैंड का उद्घाटन किया जाएगा, जिनके नाम क्रिकेटर युवराज सिंह और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम पर रखे जाएंगे। मान ने अपने संदेश में पंजाब की इन बेटियों को राज्य की शान बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Women Cricket News
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल पर तीनों खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें बधाई दी थी
विश्व कप जीत के दिन ही मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल पर तीनों खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें हार्दिक बधाई भी दी थी। इसके अतिरिक्त पंजाब सरकार ने हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और हरलीन कौर देओल को उनकी उपलब्धि के सम्मानस्वरूप 1.5 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। मुल्लांपुर स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले इन खिलाड़ियों को औपचारिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।
हरमनप्रीत कौर भारत की पहली महिला कप्तान हैं जिनके नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने विश्व कप जीता है। एक कप्तान के रूप में उनकी रणनीति के साथ-साथ बल्ले से भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में 9 मैचों की 8 पारियों में कुल 260 रन बनाए, जिनमें सेमीफाइनल में खेली गई यादगार अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 89 रन रहा। Women Cricket News














