भविना ने फाइनल में पहुंचकर पदक सुनिश्चित किया

बर्मिंघम (एजेंसी)। भारत की पैरा टेबल-टेनिस खिलाड़ी भविना पटेल ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शुक्रवार को महिला एकल क्लास 3-5 के फाइनल में पहुंचकर भारत के लिये पदक सुनिश्चित किया। पहली बार राष्ट्रमंडल खेल में भाग ले रही भविना ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड की स्यू बेली को तीन गेमों के मैच में 11-6, 11-6, 11-6 से हराया। भविना इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक खेल 2020 में रजत पदक जीत चुकी हैं।

पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल में शरत-साथियान, सनिल-हरमीत

अचंत शरत कमल और साथियान ज्ञानसेकरन की पुरुष युगल जोड़ी ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शुक्रवार को बांग्लादेश के बॉम और रिदॉय को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में कदम रखा। शरत-साथियान की जोड़ी ने बांग्लादेशी प्रतिद्वंदियों को 11-6, 11-1, 11-4 के सीधे गेमों में मात दी। दूसरी ओर, सनिल शेट्टी और हरमीत देसाई की जोड़ी ने आॅस्ट्रेलिया के डिलन चेंबर्स और शिन यान को 3-1 से हराकर शीर्ष-4 में जगह बनायी। भारतीय जोड़ी ने अपने आॅस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंदियों को 11-3, 9-11,11-9, 11-7 से शिकस्त दी।

मनिका-साथियान, शरत-श्रीजा क्वार्टरफाइनल में

मनिका बत्रा-साथियान ज्ञानसेकरन और शरत कमल-श्रीजा अकुला की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शुक्रवार को अपने-अपने शीर्ष-16 मैचों में जीत दर्ज की। मनिका-साथियान की जोड़ी ने नाइजीरिया के ओमोटायो ओलाहाइड और ओजोमो आयोके को 11-7, 11-6, 11-7 से हराकर क्वार्टरफाइनल में कदम रखा।
दूसरी ओर, शरत-श्रीजा ने मिश्रित युगल में भारतीय वर्चस्व को जारी रखते हुए मलेशिया के लियो ची फेंग और हो यिंग को चार गेमों के मैच में 5-11, 11-2, 11-6, 11-7 से मात दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।