पीएम ने फिलीपींस के राष्ट्रपति के साथ फोन पर की बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर से फोन पर बातचीत की और उन्हें फिलीपींस के 17वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों की समीक्षा की और हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच सहयोग में तीव्र प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। मोदी ने भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी (पूर्व के देशों के साथ काम करने की नीति) और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बारे में भारत की सोच की दिशा में फिलीपींस द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका के महत्व को दोहराया।उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को और विस्तार देने की इच्छा व्यक्त की।

प्रधानमंत्री ने मार्कोस जूनियर का भी आश्वासन दिया कि भारत फिलीपींस के विकास की योजनाओं और परियोजनाओं में पूरी सहायता करेगा। मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति के बीच यह वार्ता ऐसे समय हुई है जबकि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पलोसी की इसी सप्ताह ताइवान यात्रा पर चीन ने तीखी आपत्ति जताई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।