जिले के राजकीय विद्यालयों के नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पसंद की साइकिल
Bicycle fair: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में साइकिल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में जिले के सातों खंडों से राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में पहुंचे। मेले में विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विभाग की ओर से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पहले दिन साइकिल चयन की प्रक्रिया आयोजित की गई, वहीं मंगलवार को 11वीं कक्षा के विद्यार्थी अपनी पसंद की साइकिलें चुन सकेंगे।
सातों खंडों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा, कल 11वीं कक्षा के विद्यार्थी होंगे शामिल
इस दौरान कुल 1 हजार 408 विद्यार्थियों ने साइकिलें पसंद की। जिसमें से 773 लड़कों व 635 लड़कियों ने अपनी पसंद की साइकिल को चुना। मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण साइकिलें उपलब्ध करवाना रहा, ताकि वे विद्यालय आने-जाने में आत्मनिर्भर बन सकें और नियमित रूप से शारीरिक गतिविधि भी करते रहें। शिक्षा विभाग की पहल को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों ने प्रशंसा जताई। मेले में विभिन्न कंपनियों और मॉडलों की साइकिलें प्रदर्शित की गईं। विभाग की ओर से 20 इंची साइकिल 3100 रुपये तथा 22 इंची साइकिल 3300 रुपये की दर से विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही है। इन साइकिलों को विशेष रूप से विद्यार्थियों की ऊंचाई और सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। साइकिलें मजबूत फ्रेम, बेहतर ब्रेक सिस्टम और आकर्षक डिजाइन के साथ विद्यार्थियों को खूब भा रही हैं।
विद्यार्थियों ने स्वयं चलाकर देखी साइकिलें
स्टेडियम में लगे विभिन्न स्टॉलों पर विद्यार्थियों की भीड़ दिनभर बनी रही। कई विद्यार्थियों ने साइकिल चलाकर उनकी गुणवत्ता और आराम का अनुभव किया। लड़कियों ने हल्के वजन और आकर्षक रंगों वाली साइकिलों में रुचि दिखाई, वहीं लड़कों ने मजबूत टायर और स्पोर्ट्स मॉडल साइकिलों को पसंद किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से विद्यार्थियों को सस्ती दरों पर साइकिल उपलब्ध कराने की यह योजना शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। विभाग का मानना है कि साइकिल न केवल विद्यार्थियों के लिए एक यातायात का साधन है, बल्कि यह उन्हें नियमित व्यायाम और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित करती है।
मंगलवार को ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थी अपनी साइकिलें चुनेंगे, जिसके साथ साइकिल मेले का दूसरा दिन भी उतनी ही उत्साहपूर्ण रहने की संभावना है। शिक्षा विभाग ने बताया कि भविष्य में इस तरह के आयोजन जिले के अन्य खंडों में भी किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सकें। मंगलवार को जिलेभर के राजकीय विद्यालयों के 11वीं कक्षा के विद्यार्थी इस मेले में भाग लेंगे।
इस प्रकार विद्यार्थियों ने पसंद की साइकिल
खंड का नाम, लड़के, लड़कियां, कुल
सरसा, 211, 209, 420
बड़ागुढ़ा, 119, 88, 207
ना.चोपटा, 79, 86, 165
डबवाली, 107, 71, 178
रानियां, 142, 110, 252
ऐलनाबाद, 34, 04, 38
ओढां, 81, 67, 148
साइकिल मेले के नोडल अधिकारी हरबंस सिंह ने बताया कि प्रथम दिन नौवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए साइकिल मेला लगाया गया है। मंगलवार को 11वीं कक्षा के विद्यार्थी साइकिल पसंद करने के लिए आएंगे।















