Haryana New Districts: हरियाणा में 5 नये जिले बनाने पर आई बड़ी जानकारी, इस तारीख तक बन सकते है ये शहर

Haryana New Districts
Haryana New Districts: हरियाणा में 5 नये जिले बनाने पर आई बड़ी जानकारी, इस तारीख तक बन सकते है ये शहर

Haryana New Districts: चंडीगढ़। अगर आप भी हरियाणा के हांसी, डबवाली, असंध, गोहाना और सफीदों के रहने वाले हैं तो आप के लिए एक खुशी की खबर है। दरासल हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी के पास हरियाणा के 5 नए जिलें बनाने की मांग उठ रही हैं इस लिस्ट में हांसी, डबवाली, असंध, गोहाना और सफीदों नाम शामिल हैं। इसके अलावा मानेसर को भी नया जिला बनाए जाने की मांग है बता दें कि इस मांग को लेकर कैबिनेट सब- कमेटी के पास लिखित में कोई प्रस्ताव नहीं हैं। जानकारी के अनुसार, 30 जून तक ये जिले बनाये जा सकते हैं।

Kalonji for White Hair: कलौंजी से सफेद बालों को करें नैचुरली काला, जानें इस्तेमाल के तरीके

सब कमेटी का बढ़ाया गया कार्यकाल | Haryana New Districts

बता दें कि विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में पिछल्ले वर्ष प्रदेश में नए जिले, उपमंडल तहसील और उप तहसील बनाने वाली इस कमेटी का गठन गत वर्ष 4 दिसम्बर को किया गया था। इस कमेटी का कार्यकाल 4 मार्च को पूरा हो गया था कमेटी का कार्यकाल बढाने को लेकर उठ रही मांग को लेकर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्वयुका राजस्व हॉ सुमित मिश्रा ने कमेटी का कार्यकाल बढाने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि इस कमेटी में राजस्व एवं निकाय मंत्री विपुल गोयल, संसदीय कार्य मामले मंत्री महिवाल सिंह ढांडा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शामिल हैं। इस कमेटी में आई डिमांड की स्टडी के लिए चार बैठके हो चुकी हैं जिसमें डिमांड से संबंधित प्रशासन को आदेश दिये जा चुके हैं।

कैबिनेट सब कमेटी द्वारा हुई बैठकों में यह फैसला लिया गया है कि हरियाणा में नए जिले, उपमंडल उप तहसील और नई तहसील बनाने के लिए की गई सिफारिश जरूरी हैं नगर पालिका या नगर निगम का प्रस्ताव विधानसभा क्षेत्र के विधायकों द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है। हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भी यह संकेत दिये हैं कि यह प्रस्ताव आया तो राज्य में नए मंडल भी बनाए जाएगें।