हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Hanumangarh Crime News: गांव में लाइब्रेरी संचालित करने वाले युवक में दो जनों ने बाइक से टक्कर मारी। इसके बाद मारपीट की। मारपीट से युवक के सिर में चोट लगी। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में एक नामजद व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार पूर्व भटेजा (25) पुत्र योगेश कुमार निवासी वार्ड 17, बाबा रामदेव मंदिर के पास, गांव जण्डावाली ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह गांव जण्डावाली में वार्ड 14 में दीपक गिल्होत्रा के मकान में लाइब्रेरी चलाता है।
वह रविवार की दोपहर करीब 2.20 बजे अपने घर से लाइब्रेरी की तरफ जा रहा था। जब वह लाइब्रेरी के सामने पहुंचा तो तभी दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए। इनमें एक पाली भाट पुत्र करतारराम भाट निवासी वार्ड 17, गांव जण्डावाली था जो उसके घर के पास ही रहता है। दोनों ने रास्ते में घेर कर बाइक से टक्कर मारी। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर की। इससे उसके सिर में काफी चोट आई। मौके पर उसके भाई रोहित व अन्य लोगों ने आकर छुड़वाया। इसके बाद यह दोनों धमकी देकर वहां से भाग गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई मुसे खां के सुपुर्द किया। Hanumangarh Crime News
यह भी पढ़ें:– उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई















