Hanumangarh Theft: हनुमानगढ़। टाउन शहर में निजी अस्पताल के नजदीक खड़ी बाइक देर शाम को चोरी हो गई। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार इस्लाम (38) पुत्र इस्माईल खान निवासी वार्ड 42, कायमखानी मोहल्ला ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसने 29 जून की देर शाम 7.30 बजे अपनी बाइक नम्बर आरजे 31 एसएच 1714 टाउन स्थित गोरी हॉस्पिटल के नजदीक खड़ी की थी। कुछ देर बाद वापस आया तो बाइक नहीं मिली। कोई अज्ञात शख्स उसकी बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई राजवीर को सौंपी है। Hanumangarh News
विद्यालय में पानी वाली डिग्गी के ऊपर लगी मोटर चोरी
हनुमानगढ़। गोलूवाला थाना क्षेत्र के चक आठ यूटीएस के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पानी वाली डिग्गी के ऊपर लगी मोटर को कोई अज्ञात व्यक्ति आरी वाली ब्लैड से काटकर चोरी कर ले गया। यह वारदात विद्यालय प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। वारदात ग्रीष्मावकाश के दौरान रात्रि को हुई। इसी विद्यालय में अब तक आधा दर्जन बार चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। प्रधानाध्यापक की रिपोर्ट के आधार पर गोलूवाला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार चक आठ यूटीएस के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक इन्द्रादेवी पत्नी सुखवीर जाट निवासी चक दो एचडीपी, ग्राम पंचायत कान्हेवाला ने बताया कि 31 मई को विनोद कुमार पुत्र लीलूराम व जयमल पुत्र जगदीश कुमार स्कूल परिसर में बनी डिग्गी से केएसबी कम्पनी की एक एचपी की मोटर से वाटर कूलर भर कर घर आ गए। दो जून की सुबह विनोद कुमार व जयमल दोबारा स्कूल में गए तो देखा कि डिग्गी पर लगी मोटर नहीं थी। विनोद कुमार ने उसे दूरभाष के जरिए इसकी सूचना दी। उन्होंने अपने स्तर पर आस-पड़ोस व अन्य स्थानों पर डिग्गी से पानी उठाने वाली मोटर की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। Hanumangarh News
अब तक विद्यालय में आधा दर्जन बार हुई चोरी की वारदातें
विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो एक जून की रात्रि 10.06 बजे एक अज्ञात व्यक्ति स्कूल परिसर में प्रवेश कर पानी वाली डिग्गी के ऊपर लगी मोटर को आरी वाले ब्लैड से काटकर चोरी कर ले जाता दिखाई दिया। आरी वाला ब्लैड मौके पर पड़ा मिला। प्रधानाध्यापक इन्द्रादेवी के अनुसार पिछले कुछ दिन से विनोद कुमार पुत्र नन्दराम कुम्हार अपने खेत का खाळा पक्का बना रहे थे। पक्का खाळा बनाने वाले मजदूर दोपहर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ही रूकते थे जो नशा करने के आदी हैं। उन्हें शक है कि इन्हीं में से किसी मजदूर ने मोटर चुराई है। प्रधानाध्यापक इन्द्रादेवी के अनुसार इससे पहले भी विद्यालय से 31 जनवरी 2021 को इन्वर्टर, बैट्री, एलसीडी व एक टेबल फैन चोरी हुआ था।
तब पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था। उस प्रकरण में पुलिस ने चोरीशुदा एलसीडी बरामद कर ली थी। उसके बाद 9 जनवरी 2025 को अलमारी का ताला तोडकर 500 रुपए की नकदी व रसोई घर से गैस सिलेंडर व गैस चूल्हा चोरी हुआ था। इससे पहले तक विद्यालय में पांच बारी चोरी की वारदात हो चुकी है। अब विद्यालय में छठी बार चोरी हुई है। पुलिस ने प्रधानाध्यापक की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल हरीराम के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
Hanumangarh Accident: ट्रक की टक्कर से कार सवार युवती सहित दो की मौत