केकड़ी थाने के बाहर आत्मदाह मामले में भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

Jaipur News

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। अजमेर के केकड़ी में थाने के सामने पेट्रोल छिडककर आत्मदाह करने वाले अशोक गौतम घटना सहित प्रदेश में महिला अपराध, बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सांसद एंव पाटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रेस वार्ता में कहा कि अशोक गौतम कि मृतक की मां ने आरोप लगाए हैं कि उसके बेटे ने आत्मदाह नहीं किया उसे घेरकर मारा गया है। अशोक गौतम माईन्स के काम में कांग्रेसी नेता रघु शर्मा के सहयोगी का पार्टनर था। जिसने पार्टनरशिप में पैसा लगा रखा था, लेकिन पैसों के लेनदेन के मामले में अशोक ने थाने में रघु शर्मा के सहयोगी पर एफआईआर दर्ज कराई थी। Jaipur News

इसमें सरकारी दबाव के चलते एफआर लगा दी गई और मृतक पर लगातार समझौते का दबाव बनाया गया। एक साल बीत जाने के बाद भी जब अशोक के पैसे नहीं लौटाए गए तो उसने कुछ दिन पहले रघु शर्मा के जन्मदिन पर विडियो बनाकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। राठौड ने कहा कि प्रदेश के अंदर जो गुंडागर्दी का माहौल बनाया गया है। ऐसे में साधारण जनता डर के साये में है, और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। अपराधियों को संरक्षण ना देकर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए भले वह किसी भी पार्टी का हो। Jaipur News

आरपीएफ ने बच्चों को किया जागरूक | Jaipur News

किशनगढ बास/हरसौली (सच कहूं न्यूज)। कस्बे के आसपास के क्षेत्र में ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं की रोकथाम के लिये हरसौली, झाड़का व खानपुर में आरपीएफ ने जागरूकता अभियान चलाकर स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को जागरूक किया। आरपीएफ प्रभारी नीतू बैरागी ने बताया कि हरसौली, झाड़का, खानपुर में अभियान चलाकर ट्रेनों पर पत्थर नहीं फेंकने व ट्रेन में यात्रा करते समय बेवजह चेन पुलिंग नहीं करने, अनजान लोगों से कोई वस्तु नहीं लेने, फाटक बंद होने पर रेल्वे लाइन क्रॉस नहीं करने के लिए सावचेत किया गया।

यह भी पढ़ें:– लाखों की हेरोइन के साथ तीन तस्कर काबू, कार जब्त, बाल अपचारी भी धरा गया