Uttarakhand News: अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर कार्बेट पार्क में मिला बाघ का शव

Uttarakhand News
Uttarakhand News अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर कार्बेट पार्क में मिला बाघ का शव

नैनीताल (सच कहूँ न्यूज)। Uttarakhand Corbett Tiger Reserve: देश के प्रसिद्ध नेशनल कार्बेट पार्क और कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में शनिवार को बाघिन की मौत का मामला सामने आया है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर बाघ का शव मिलने से सीटीआर प्रशासन में सकते में है। प्रशासन की ओर से इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार ढेला रेंज के सांवल्दे पुल के पार्क के सुरक्षाकर्मियों को आज सुबह एक बाघ का शव दिखायी दिया। तत्काल अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी। अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मृतक बाघिन की उम्र पांच से छह साल बतायी जा रही है। माना जा रहा है कि वन्य जीवों के आपसी संघर्ष में बाघिन की मौत हुई है। प्रशासन को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर बाघ का शव मिलने से पार्क प्रशासन सकते में है।