प्रदेश को लूटने के लिए भाजपा-जजपा ने किया था समझौता : दीपेंद्र हुड्डा

Deepender Hooda

विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम का न्योता देने गाँव धरौदी पहुंचे

धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने 20 अगस्त को हिसार (Hisar) में होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम का न्योता देने गाँव धरौदी में पहुंचे। जहाँ ग्रामीणों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम ने प्रदेश में सत्ता की नींव हिला दी है। अब इस जनविरोधी सरकार की विदाई तय है। पूरे हरियाणा से एक ही आवाज आ रही है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार जा रही और कांग्रेस सरकार आ रही है। Deepender Hooda

उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हर वर्ग को अपमानित और प्रताड़ित करने का काम किया है। इसलिए अब लोगों ने हरियाणा में बदलाव का मन बना लिया है. बीजेपी-जेजेपी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम रिकार्ड तोड़ होगा। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि 2014 के पहले विकास, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों, खिलाड़ियों के मान-सम्मान, किसानों की फसलों के भाव, पेंशन देने में जो हरियाणा नंबर 1 पर था और खुशहाली की तरफ बढ़ रहा था, आज वो बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार, नशाखोरी में नंबर 1 बन गया है। Deepender Hooda

उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का संकल्प दोहरते हुए कहा कि हरियाणा में हर भाई को प्रेम की डोर से जोड़ो, बीजेपी का धमंड तोडो. किसानों को एमएसपी की गांरटी दो, नौजवानों को रोजगार दो, गरीब परीवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दो। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री जय प्रकाश, विधायक सुभास गांगुली, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, दरवेश पुनिया, अंकुश प्रोचा, सुमन बेदी प्रीतम नैन सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे

प्रदेश को लूटने का काम किया गठबंधन ने | Deepender Hooda

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा ने प्रदेश के विकास के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और प्रदेश को लूटने के लिए आपस में समझौता किया था। गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी है। चाहे वो किसान हो, नौजवान हो या फिर कर्मचारी या व्यापारी, यहां तक की सरपंच भी अपने हकों के लिए सड़कों पर है और जिन्होंने भी अपना हक मांगा, उन्हें सिर्फ लाठियां ही मिली है। बीजेपी सरकार के कारनामों से दुखी लोग कांग्रेस की सरकार को याद कर रहे है।

यह भी पढ़ें:– हैल्प लाइन के जरिए दुर्लभ ब्लड मिला तो रूद्राक्ष की बची जान