मीरा मेडिकल इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने मनाया तीज का त्यौहार

Abohar News
कॉलेज के चेयरमैन ने छात्राओं को बताई तीज के त्यौहार की महत्ता

कॉलेज के चेयरमैन ने छात्राओं को बताई तीज के त्यौहार की महत्ता

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। फाजिल्का रोड़ पर स्थित मीरा मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड हॉस्पिटल में संस्थान की छात्राओं की ओर से सावन तीज का त्योहार (Teej Festival) हाथों पर मेहंदी लगाकर व रंगोली बनाकर सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिं, पोस्ट बेसिक बीएससी, जीएनएम, एएनएम के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज भगवान शंकर एवं माता पार्वती की पूजा से किया गया।

इस दौरान कॉलेज के चेयरमैन डॉ. जीएस मित्तल, मंजू मित्तल, डॉयरेक्टर डॉ. साहिल मित्तल, वाइस प्रिंसिपल रहीश चंद्र, प्रो. जगमिंदर कौर, हरिन्द्र कौर, मनप्रीत कौर, नवदीप कौर, पुष्पेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह, आदिती, पवन कुमार सहित टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने संयुक्त तौर पर ज्योति प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग की छात्राओं ने मेहंदी लगाने, रंगोली बनाने, डांस, भंगड़ा, गिद़दा, झूलों के द्वारा सभी का मन मोह लिया। कॉलेज के चेयरमैन डॉ. जीएस मित्तल ने तीज के इतिहास, भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा के साथ-साथ छात्राओं को तीज के इतिहास से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। Abohar News

यह भी पढ़ें:– भाजपा ने शुरु किया हर घर तिरंगा अभियान