कैराना में भाजपा का वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

Kairana
Kairana कैराना में भाजपा का वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

कैराना। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफल व शानदार नौ वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कैराना नगर में विधानसभा स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र कैराना में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन नगर के सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैराना लोकसभा से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल रहे। उन्होंने गत नौ वर्षो में देश में हुए चहुंमुखी विकास और विश्व में भारत की बढ़ती ख्याति के विषय में केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई एवं सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को आगामी वर्ष 2024 के चुनाव के लिए तैयारी शुरू करने को कहा।

उक्त सम्मेलन की अध्यक्षता कैराना मंडल अध्यक्ष शक्ति सिंघल एडवोकेट द्वारा की गई। कार्यक्रम के संयोजक एवं कुशल संचालन जिला महामंत्री दामोदर सैनी ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट कार्यकर्ताओं के रूप में संजीव जैन, अमरीश गायक, अतुल मित्तल, राकेश गोयल, सुभाष गोयल, आशीष सैनी, अवधेश मित्तल, अजय कंसल, राहुल बंसल, नवीन कंसल, हाजी इकबाल अहमद, नीरज वर्मा, प्रताप चौहान, नाथीराम भूरा, सत्यपाल भूरा, जगरोशन प्रधान, गुरदास प्रधान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here