Haryana Uday: 7 जून को देखिये कहा आयोजित किया जा रहा है हरियाणा उदय कार्यक्रम

Haryana Uday
Haryana Uday 7 जून को देखिये कहा आयोजित किया जा रहा है हरियाणा उदय कार्यक्रम
  • जिला के वरिष्ठ अधिकारी गांव में रात्री ठहराव कर करेंगे लोगों से सीधा संवाद
  • आउटरीच कार्यक्रम के दौरान होंगे सांस्कृतिक, स्वच्छता, खेल व पौधारोपण कार्यक्रम:

सच कहूँ / कुलदीप नैन
धमतान साहिब Dhamtan Sahib News: हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत जिला (Haryana Uday) के अधिकारीगण आगामी 7 जून को नरवाना उपमण्डल के धमतान साहिब गांव में रात्रि ठहराव कर लोगों से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं की प्रमुखता से सुनवाई कर उनका समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ हरीश वशिष्ठ स्थानीय डीआरडीए के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ हरीश वशिष्ठ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेशभर में हरियाणा उदय शीर्षक के तहत सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरिच प्रोग्राम करवाये जायेंगे। एडीसी ने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन तथा जिला प्रशासन के मध्य मजबूत एवं बेहतरीन सम्बंध स्थापित होंगे। लोगों में सुरक्षा की भावना को दृढ़ता मिलेगी। साथ ही सामाजिक अभियानों की सफलता में भी लोगों की भागीदारी में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम बेहतरीन रूप में आयोजित करवायेंगे, जिनके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 7 जून को धमतान साहिब में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग से सम्बंधित नागरिकों को दी जा रही सेवाओं व योजनाओं की जानकारी भी देगें। Haryana Uday

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि रात्रि ठहराव के दौरान विशेष रूप से जनसंवाद स्थापित किया जाएगा। ग्रामीणों की मांगों व समस्याओं की सुनवाई उनके घरद्वार पर करते हुए समाधान करवाने के पर्यास किये जाएगें। विद्यार्थियों के लिए कलात्मक-रचनात्मक-शैक्षणिक प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन भी करवा जाएगा। ग्रामीणों के सहयोग से गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान राजकीय विद्यालयों का विशेष रूप से निरीक्षण करते हुए आवश्यकताओं को पूर्ण करवायेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का प्राथमिक चैकअप के लिए शिविर लगाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। इसके अलावा युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन करवाकर युवाओं की डिबेट करवाई जाएगी। Haryana Uday

इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ गांव के लोगों द्वारा भी गांव में पौधे लगाये जाएगे। इस दौरान अधिकारियों द्वारा नागरिकों से अधिक से अधिक पौधारोपण की अपील भी की जाएगी ताकि पर्यावरण शुद्घ रहे। इसके लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पौधा रोपण की जगह को चिन्हित कर लें। उन्होंने बताया कि इस दौरान जन भागीदारी के साथ गांवों में सफाई अभियान चलाया जाएगा और जिलावासियों को अपने मोहल्ले, गांव, नगर को साफ-सुथरा रखने, स्पोर्टस लीग करवाने, संगीत व कला प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। Haryana Uday

बैठक के बाद अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगे चौथे चरण के मेलों की समीक्षा की और बैक ों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेलों में आने वाले पात्र परिवारों को उन द्वारा ली गई योजना के अनुसार अगले 15 दिनों में लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। Haryana Uday

बैठक में सीईओ जिला परिषद वीरेन्द्र सहरावत,नगरायुक्त सुरेन्द्र बैनिवाल, नरवाना के एसडीएम अनिल दून,सफीदों के एसडीएम सत्यवान मान,उचाना के एसडीएम रोहित कुमार,नगराधीश मयंक भारद्वाज,शुगर मिल के एमडी प्रवीण कुमार, उप पुलिस अधीक्षक रोहतास ढूल, डीडीपीओ आर के चांदना, सीएमजीजीए माधुर्या तरफदार के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। Haryana Uday