रोचक जानकारी: सूर्य से 30 अरब गुना बड़े ब्लैक होल की हुई खोज

हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक की मदद से अभी तक खोजे गये सबसे बड़े ब्लैक होलों (Black Hole) में से एक का पता लगाया है। यह विशालकाय ब्लैक होल सूर्य के घनत्व से 30 अरब गुना से भी ज्यादा बड़ा है। अध्ययन के अनुसार, आज तक इस आकार के सिर्फ चार ब्लैक होलों की ही खोज हो पाई है। उसमें भी यह पहला ऐसा ब्लैक होल है, जिसकी खोज प्रैविटेशनल लॅसिंग नाम की एक नयी तकनीक की मदद से की गई है। इसमें किसी दूर की आकाशगंगा से धरती की तरफ आ रही रोशनी मैग्निफाइ होकर अंदर की तरफ मुड़ी हुई नजर आती है, जिसकी वजह से एक विशाल अंधेरी जगह के होने का पता चलता है।

यह भी पढ़ें:– अब म्यूचुअल फंड के बदले लोन की सुविधा

वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले सालों में इस तकनीक के इस्तेमाल से हजारों और ब्लैक होलों (Black Hole) की खोज की जा सकती है। इस नये अध्ययन के मुख्य लेखक जेम्स नाइटिंगेल हैं। नाइटिंगेल ब्रिटेन के डरहम विश्वविद्यालय में खगोल वैज्ञानिक हैं। इससे पहले इस आकार के ब्लैक होलों के बारे में तब पता चला, जब सितारों को निगलते समय बाहर की तरफ काफी बड़ी मात्रा में रोशनी निकली। किसी ब्लैक होल के पास से गुजरते हुए सितारों की गति बढ़ जाती है और ऐसे सितारों की कक्षा को माप कर भी ऐसे ब्लैक होलों का पता लगाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।