बीएलके-मैक्स ने कैंसर मुक्त हरियाणा अभियान की शुरूआत

Cancer Free Haryana Sachkahoon

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। बीएलके-मैक्स अस्पताल ने मंगलवार को कैंसर मुक्त हरियाणा अभियान की शुरूआत की। इस अभियान का उदेश्य न सिर्फ लोगों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करना है, बल्कि इस रोग के प्रति उनमें जागरूकता बढ़ाना भी है, ताकि लोग स्वस्थ और बेहतर जीवन जी सके। मंगलवार को इस अभियान की शुरूआत उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, सीएमओ डॉ. अनिल बिरला व हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुरेन्द्र डबास ने की। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान और रोगी सहायता सहायता केन्द्र के शुभारम्भ के साथ अस्पताल द्वारा की यह अच्छी पहल हैं, जहां रोगियों को प्राथमिक परामर्श के लिए मेट्रो शहरो में आने की आवश्कता नहीं होगी। साथ ही आम लोगों में कैंसर की रोकथाम और इलाज के बारे में तुंरत जागरूकता पैदा की जा सके।

इस अवसर पर डॉ. डबास ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में कैंसर के कारण हर साल मौतों की संख्या बढ़ रही है। देश में कैंसर के बढ़ते मामलो से साबित होता है कि लोगों में इस रोग के प्रति जागरूकता का अभाव है और खराब लाइफस्टाइल जीने के साथ ही वे शुरूआती जांच भी नहीं कराते हैं। इसी के मद्देनजर कैंसर मुक्त हरियाणा के इस विशेष अभियान के जरिए बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल का उदेश्य न सिर्फ लोगों को सर्वश्रेष्ठ प्रदान कराना है बल्कि इस रोग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना भी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।