सफल होने के लिए मेहनत जरुरी : सेखों

Hard work sachkahoon

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। क्षेत्र की प्रसिद्ध सह-शैक्षणिक संस्था महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज मलोट के प्लेसमेंट सैल द्वारा रोजगार प्राप्ति के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। बता दें कि महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा ही कार्यशील रहा है। इस मौके पर प्रिंसीपल डॉ. रजिन्दर सिंह सेखों ने विद्यार्थियों को भविष्य (Hard Work) में रोजगार सम्बन्धित जानकारी देते हुए कहा कि एक बढ़िया शानदार और संभावनाओं भरपूर जिंदगी जीने के लिए रोजगार की अह्म जरुरत होती है।

जिंदगी में सफल होने के लिए मेहनत (Hard Work) और लग्न की जरुरत होती है। डॉ. सेखों ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज विद्यार्थियों की रोजगार प्राप्ति के लिए हर संभव मदद करता रहा है और भविष्य में भी विद्यार्थियों के लिए ऐसे प्रयासरत और उद्यम करता रहेगा। इन उपराले में से कॉलेज में प्लेसमेंट सैल की स्थापना जिक्रयोग्य है। यह सैल समय-समय पर विद्यार्थियों को भारत और पंजाब सरकार की तरफ से रोजगार सम्बन्धित जारी किए नौकरियाँ सम्बन्धित इश्तहारों की जानकारी देता रहता है।

यह प्लेसमेंट सैल विद्यार्थियों की रोजगार मेलों में शामिल कराने का प्रबंध करता है। जिंदगी में बढ़िया प्लेसमेंट के लिए विद्यार्थियों में उच्चतम शखशियत गुणों का होना जरुरी है। इसलिए कॉलेज की तरफ से शख्सियत उसारी कैंपों का अयोजन किया जाता है। इसके अलावा कॉलेज के अध्यापक साहिबानों की तरफ से विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से जा रही भर्ती के लिए परीक्षाओं की तैयारी कॉलेज में ही करवाई जाती है जिससे विद्यार्थी अपनी आगे वाली जिंदगी में बढ़िया रोजगार प्राप्त कर सकें।

इस मौके पर कॉलेज मनैजमैंट के चेयरमैन मनदीप सिंह बराड़, जनरल सचिव लखविन्दर सिंह रोही वाला, खजांची दलजिन्दर सिंह संधू, सचिव प्रितपाल सिंह गिल ने प्रिंसीपल डॉ. सेखों द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए किए गए प्रयास की प्रशंसा करते कहा कि विद्यार्थियों को आने वाली जिंदगी में कामयाब करने के लिए ऐसे प्रोगरामों का आयोजन एक सेहतमंद और ठोस समाज के लिए बहुत जरुरी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।