महा परोपकार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक उकलाना ने गाया गुरुयश

Naamcharcha
Uklana News: महा परोपकार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक उकलाना ने गाया गुरुयश

पुरानी अनाजमंडी उकलाना में किया ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Uklana News: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के महापरोपकार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक की नामचर्चा का आयोजन गीता भवन के पास पुरानी अनाजमंडी उकलाना में किया गया। नामचर्चा में उकलाना शहर व आसपास के गांवों से भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर श्रद्धापूर्वक भजन बंदगी सुनी। नामचर्चा का शुभारम्भ ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर किया। नामचर्चा (Naamcharcha) पंडाल को पूज्य गुरु जी के सुन्दर स्वरूपों द्वारा सजाया गया।

कविराजों ने सतगुरु जी द्वारा रचित पवित्र भजनों के माध्यम से गुरुयश का गुणगान किया। हर सत्संगी मालिक के रंग में रंगा नजर आया। ब्लॉक प्रेमी सेवक ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किय जा रहे 167 मानवता भलाई के कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। नामचर्चा (Naamcharcha) दौरान पूज्य गुरु जी के रिकार्डिड पवित्र अनमोल वचन सुनाए गए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां, जिम्मेवार 85 मेंबर, सुरेंद्र इन्सां, डॉ दलीप इन्सां, प्रेमी सेवक नरेश उकलाना, धर्मबीर इन्सां कनोह, मास्टर धर्मबीर इन्सां, पवन इन्सां नंगथला, रवि इन्सां व समस्त साध – संगत उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें:– Beetroot Farming: अगर आपको मोटी कमाई करनी है तो शुरू करें चुकंदर की खेती, 3 माह के अंदर बदल जाएगी जिंदगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here