ब्लॉक समाना की साध-संगत ने किया 15 यूनिट रक्तदान

पटियाला। जिला पटियाला की साध-संगत की ओर से राजिन्द्रा ब्लड बैंक में पाई जा रही रक्त की कमी को देखते शुरू की गई रक्तदान कैंप लगाने की मुहिम लगातार जारी है। आज ब्लॉक समाना के सेवादारों की ओर से पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी के पवित्र अवतार माह की खुशी में ब्लड बैक राजिन्द्रा में पहुंचकर 15 यूनिट खूनदान किया गया। उल्लेखनीय है कि ब्लड बैंक राजिन्द्रा अस्पताल में रक्त की बहुत ज्यादा कमी पाई जा रही है, जिस कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। राजिन्द्रा अस्पताल के डॉक्टरों ने डेरा सच्चा सौदा से रक्त की माँग की और कैंप लगाने के लिए कहा। इस मौके राजिन्द्रा अस्पताल की डॉक्टर स्मृति ने कहा कि सेवादारों का जज्बा काबिले तारीफ है और सुखविन्दर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इन दिनों में रक्त की बहुत अधिक कमी पाई जा रही थी। इस कमी को पूरा करने के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने बहुत ज्यादा सहयोग दिया। इस मौके 45 मैंबर हरमिन्दर नोना ने कहा कि सेवादारों का यह जज्बा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की देन है। क्योंकि इंसानियत क्या होती है यह सब पूज्य गुरू जी ने ही सिखाई है। उन्होंने कहा कि यह खूनदान कैंप लगाने की मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी। इस मौके ब्लाक समाना के 15 मैंबर अमित इन्सां, गगन इन्सां, बिकी इन्सां, सनी इन्सां, ललित इन्सां, सागर अरोड़ा, महिंद्र पाल इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।