बदलाव सोशल सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्तदान

Blood Donation Camp
Blood Donation Camp: बदलाव सोशल सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्तदान

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: बदलाव सोशल सोसायटी टीम हरियाणा द्वारा वीरवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ भीमराव अम्बेडकर बहुआयामी प्रशिक्षण संस्थान कैथल में किया गया। इस रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रकदान एकत्रित किया गया। सिविल हॉस्पिटल कैथल की ब्लड बैंक टीम रक्त संग्रहण करने के लिए शिविर में पहुंची। बदलाव सोशल सोसाइटी द्वारा हर साल अप्रैल में ये कैंप लगाया जाता है। पिछले साल भी 102 यूनिट रक्तदान युवाओं द्वारा किया गया था। Blood Donation Camp

बदलाव सोसायटी के सदस्य विक्रम इंसा ने कहा कि आज रक्तदान के अभाव में बहुत सी जिंदगी चली जाती है। पूरी टीम ने ये नेक कार्य करने की सोची है। अन्य संस्थाओं और लोगो को भी ऐसे मानव हित कार्यों में आगे आना चाहिए।

इस मौके पर विक्रम इंसान, अनिल सिरोही, देवेंद्र सिरोही,मास्टर मनोज पंवार, अशोक महरा , मनोज बरोडा, डॉ. ईश्वर , गुरमेल, विक्रम नारद मौजूद रहे

डेरा प्रेमी भी पहुंचे रक्तदान करने | Blood Donation Camp

हर मानवता भलाई कार्य में आगे रहने वाले डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई यहां भी रक्तदान करने पीछे नहीं रहे। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के 10 मेम्बर रक्तदान करने शिविर में पहुंचे।

रक्तदान एक महादान है। इससे कई लोगो की जिंदगी बचती है। बहुत ही अच्छी सोच है बदलाव सोशल सोसाइटी के मेंबरों की। ये लोग साथ में बच्चो को पढ़ा भी रहे तो ये भी एक अच्छी पहल है। जो संस्थाएं ऐसे कार्य करती है उनसे जुड़े व्यक्ति दूसरी सामाजिक बुराइयों और नशों से भी बचे रहते है।
                                                                                                    रेणु चावला, सीएमओ कैथल

यह भी पढ़ें:– Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों से 1 करोड़ 32 लाख रुपये वापस निकाले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here