पुलिस गश्त के बावजूद शहर में नहीं रूक रही लूटपाट की घटनाएं

Abohar News
Abohar News: पुलिस गश्त के बावजूद शहर में नहीं रूक रही लूटपाट की घटनाएं

काम से लौट रहे युवक को घायल कर नशेड़ी चार हजार की नकदी और मोबाइल तोड़कर हुए फरार

अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar News: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिला के एसएसपी मैडम डॉ. प्रज्ञा जैन आईपीएस के निर्देशों पर शहर और क्षेत्र में पुलिस द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां लूटपाट, मारपीट और चोरी में शामिल चोरों और गुंडा तत्वों को काबू करने के लिए बेशक जोरदार मुहिम चलाई जा रही है। परंतु बदमाशों और नशेड़ियों व्यक्तियों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट और लूटपाट जैसी घटनाएं हो रही है। इसी तरह अबोहर की इन्द्रा नगरी स्टेडियम के पास गत रात्रि कुछ नशेड़ी युवकों ने मजदूरी कर घर लौट रहे एक युवक को हमला कर न सिर्फ घायल कर दिया बल्कि उसके पास मौजूद नकदी छीनकर फरार हो गए। कापे के हमले से घायल हुए युवक को उपचार के लिए सरकारी असपताल में दाखिल करवाया गया है और मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। Abohar News

उपचाराधीन 25 वर्षीय वासु पुत्र श्याम सुंदर निवासी संत नगर ने बताया कि कल शाम वह इन्द्रा नगरी शमशान भूमि के निकट से वापस घर लौट रहा था। जब वह इन्द्रा नगरी स्टेडियम के पास पहुंचा तो वहां पर मौजूद नशेड़ी कुछ युवकों ने उससे रुपयों की मांग की। जब उसने रुपए देने से मना किया तो उक्त युवकों ने उस पर कापे से सिर पर हमला कर लहुलुहान कर दिया। हमलावर युवकों ने उसके पास मौजूद करीब 4 हजार रुपए की नकदी छीन ली और मोबाइल छीनकर तोड दिया और फरार हो गए। घटना के बाद वह किसी तरह अपने घर पहंचा जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसके सिर पर 4 टांके आए हैं। Abohar News

यह भी पढ़ें:–Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों से 1 करोड़ 32 लाख रुपये वापस निकाले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here