पार्क में बैठे युवक-युवतियों पर मधु मक्खियों ने बोला हमला, आठ घायल

Abohar News
Abohar News: पार्क में बैठे युवक-युवतियों पर मधु मक्खियों ने बोला हमला, आठ घायल

घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar News: शहर के नेहरू पार्क में बैठे कुछ लोगों में आज उस समय भगदड़ मच गई, जब पार्क में लगे पेड़ पर लगे मधु मक्खियों के छत्ते से उड़ी मक्ख्यिों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया। मधु मक्खियों के हमले से 4 लड़के और 4 लड़कियां घायल हो गई, जिन्हें आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, वीरवार की दोपहर एक निजी स्कूल की चार छात्राएं पार्क में बैठी थी कि इसी दौरान पेड़ से उड़ी मधु मक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गई। Abohar News

आसमान में उड़ रही मधु मक्खियों ने पार्क में से ही टहल रहे चार अन्य युवकों पर भी हमला बोला। जिससे वह भी घायल हो गए। मधु मक्खियों के हमले से छात्राएं बेसुध हो गई। आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्त से इन सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां लड़कों की हालत कुछ ठीक होने पर टीका लगाकर छुट्टी दे दी गई, जबकि छात्राओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मधु मक्खियों के हमले में घायल होने वाली लड़के-लड़कियों में ढाबा कोकरियां के रतनदीप सिंह, नीलम रानी, जसप्रीत कौर, सर्बजीत कौर व धरांगवाला की रजनी बाला तथा खिप्पांवाली का सुनील कुमार व दो अन्य युवक शामिल हैं। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों से 1 करोड़ 32 लाख रुपये वापस निकाले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here