खुदा की बारगाह में उठे हजारों हाथ, अमन व भाईचारे की दुआ

Kairana News
Kairana News: खुदा की बारगाह में उठे हजारों हाथ, अमन व भाईचारे की दुआ

ईदगाह के मैदान पर हुई ईद-उल-फितर की नमाज, चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: ईद-उल-फितर की नमाज कस्बे के ईदगाह मैदान पर अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान खुदा की बारगाह में हजारों हाथ उठे और मुल्क में अमन चैन तथा भाईचारे की दुआ मांगी गई। वहीं, सुरक्षा-व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। Kairana News

गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मुस्लिम समाज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे के प्राचीन ईदगाह मैदान पर जामा मस्जिद के खतीब मौलाना ताहिर ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा कराई, जहां पर हजारों लोगों ने नमाज अदा करके मुल्क में अमन-चैन, आपसी भाईचारा, सौहार्द व खुशहाली की कामना की। ईदगाह के अलावा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईदगाहों व मस्जिदों में भी ईद-उल-फितर की नमाज अदा करके विशेष दुआएं मांगी गई। नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त नजर आए। एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव व सीओ अमरदीप मौर्य ने ईदगाह मैदान पर पहुंचकर लोगो को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी।

समाज में फैली कुरीतियों के खात्मे की अपील | Kairana News

ईदगाह में ईद की नमाज से पूर्व मौलाना ताहिर हसन ने हजारों लोगों के जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समाज में फैल रहा नशा चिंता का विषय है। हमारे नौजवान असल रास्ते से भटक गए हैं, शिक्षा से भी दूरी बना ली गई है। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता के लिए विशेष मुहिम चलाई जानी चाहिए। दहेज एवं शादी-विवाह में फिजूलखर्ची पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। इसके अलावा, नशा मुक्ति के साथ-साथ जागरूकता और शिक्षा दिलाने के लिए काम किया जाना चाहिए। उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था पर पुलिस-प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:– स्कूल बसों के ड्राइवर अक्सर तोड़ते हैं नियम, कार्रवाई के नाम पर कुछ खास नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here