Haryana School Bus Accident: व्याकुल होकर पीएम मोदी बोले ‘बेहद दर्दनाक…’

Haryana News
Haryana School Bus Accident: व्याकुल होकर पीएम मोदी बोले ‘बेहद दर्दनाक...'

Haryana School Bus Accident: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। गुरुवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में 6 मृत बच्चों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्याकुल होते हुए बहुत ही दुखी हृदय से कहा कि यह घटना ‘बेहद दर्दनाक’ थी और दुर्घटना में घायल हुए 20 अन्य बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। Haryana News

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बच्चों को ले जा रही जीएल पब्लिक स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 छात्रों की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य घायल हो गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कनीना कस्बे में एक वाहन को ओवरटेक करते समय स्कूल बस पलट गई थी जिसमें 6 बच्चे मर गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों एवं उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। Haryana News

एक्स पर संबोधित करते हुए अमित शाह ने पोस्ट किया कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस की दुर्घटना बेहद दुखद घटना है। मेरी संवेदनाएं मृत बच्चों के शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। भगवान उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे, घायल बच्चों को स्थानीय प्रशासन की ओर से सहायता मुहैया करायी जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

इस हादसे के संबंध में हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम ने कहा है कि इस मामले में स्कूल की लापरवाही स्पष्ट है और एक उच्च स्तरीय समिति घटना की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय समिति जांच करेगी। स्कूल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी। इसी मार्च में ही कागजात पूरे न होने के कारण इस स्कूल बस पर 15000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस मामले में स्कूल की लापरवाही बिल्कुल साफ उजागर है। Haryana News

Instagram Nudity Protection : अब अश्लील फोटो भेजने से पहले ‘दो बार सोचना’ पड़ेगा! इंस्टाग्राम ला रहा …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here