बेटियों ने कंधा देकर निभाया ‘बेटा-बेटी एक समान’ का संदेश
- मानवता की सेवा में समर्पित जीवन, अंत समय में भी दिया प्रेरणा का संदेश
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Body Donation: डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं से प्रेरित होकर, मानवता की सेवा में जीवन समर्पित करने वाली माता राम देवी जताना इन्सां (पत्नी सचखंड वासी प्रेमी दिता राम जताना इन्सां), एम.सी. कॉलोनी, फतेहाबाद, ने अपने सांसारिक जीवन की यात्रा पूर्ण कर सचखंड में विराजमान हो गईं। माता जी ने पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई जा रही ‘शरीरदान महादान’ मुहिम में भाग लेते हुए, पार्थिव शरीर को मथुरा मेडिकल रिसर्च हेतु समर्पित कर दिया। Fatehabad News
इस प्रेरणादायक कार्य से मेडिकल विज्ञान को शोध के लिए भावी चिकित्सकों को रिसर्च में सहायता मिलेगी। माता जी के इस पुण्य निर्णय की गूंज पूरे क्षेत्र में सुनाई दी और समाज के हर वर्ग ने उनके इस कदम की सराहना की। यह कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जीवंत उदाहरण बनकर रहेगा। विशेष बात यह रही कि माता जी की अंतिम यात्रा में बेटियों भावना, मुनीषा ने भी कंधा दिया, और “बेटा-बेटी एक समान” मुहिम को अपने आचरण से साकार किया। यह दृश्य इतना भावुक था कि वहां उपस्थित साध-संगत और रिश्तेदारों की आँखें नम हो गईं।
शव यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली, जिसमें हजारों की संख्या में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु, रिश्तेदार व स्थानीय नागरिक शामिल हुए। शव वाहन को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। यात्रा के दौरान वातावरण “धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा” और “शरीर दान महादान” जैसे नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर पुत्र प्रेमी राकेश जताना इन्सां, प्रेमी दिनेश जताना इन्सां, एवं समस्त परिवार, रिश्तेदार, और बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही।
डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं का अनुपम अनुसरण | Fatehabad News
माता राम देवी जी इन्सां का जीवन और शरीर दान का यह कार्य न केवल परिवार, बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलकर माता जी ने मृत्यु उपरांत भी मानवता की सेवा का मार्ग चुना और ‘शरीरदान महादान’ मुहिम में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा।
यह भी पढ़ें:– Changes to train schedules: 5 रेलसेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन