हमसे जुड़े

Follow us

17.8 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More

    Bomb Threat: भिवानी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

    Bhiwani News
    Bhiwani News: कोर्ट परिसर में सर्च अभियान चलाते पुलिस कर्मचारी। छाया: नितिन।

    अज्ञात ईमेल के माध्यम से मिली कोर्ट को उड़ाने की धमकी, छावनी में तब्दील हुआ परिसर

    • भिवानी जिला मुख्यालय के पुलिस उपाधीक्षक और न्यायिक अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभाला
    • पुलिस टीमों ने कोर्ट के हर कमरे, कैंटीन, पार्किंग और वेटिंग एरिया की बारीकी से की जांच

    भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Bomb Threat: भिवानी के जिला न्यायालय परिसर में गुरुवार सुबह उस समय हडकंप मच गया, जब एक अज्ञात ईमेल के जरिए कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस सूचना के बाद पूरे परिसर में सनसनी फैल गई और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और पूरे परिसर को सर्च अभियान के तहत खंगाला गया। Bhiwani News

    जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 11 बजे भिवानी के एक न्यायिक अधिकारी के पास एक अज्ञात ईमेल प्राप्त हुआ। इस मेल में स्पष्ट रूप से लिखा था कि कोर्ट परिसर में बम रखा गया है और उसे उड़ा दिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। जैसे ही बम की सूचना न्यायिक अधिकारियों तक पहुंची, तुरंत इसकी जानकारी बार एसोसिएशन को दी गई। बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप तंवर ने बिना देरी किए अधिवक्ताओं की एक आपातकालीन बैठक बुलाई तथा वकीलों को स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान सभी से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई।

    कोर्ट का काम-काज रहा पूरी तरह प्रभावित | Bhiwani News

    वही दूसरी तरफ धमकी की खबर फैलते ही कोर्ट का कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा और परिसर में सन्नाटा पसर गया। धमकी मिलने के बाद जिला मुख्यालय के पुलिस उपाधीक्षक और न्यायिक अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभाला। इस दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने कोर्ट के हर कमरे, कैंटीन, पार्किंग और वेटिंग एरिया की बारीकी से जांच की। कोर्ट परिसर के प्रवेश द्वारों पर पुलिस का पहरा सख्त कर दिया गया और हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन तलाशी ली जाने लगी।

    जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान संदीप तंवर ने कहा कि ई-मेल के माध्यम से कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस, बम डिफ्यूज व डॉग स्कवायड के माध्यम से कोर्ट परिसर में सर्च अभियान चलाया गया। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन फिलहाल ईमेल के सोर्स का पता लगाने में जुटा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह किसी की शरारत है या कोई गंभीर साजिश।

    यह भी पढ़ें:– युवराज मेहता मौत मामला: बिल्डर ग्रुप से जुड़े दो प्रमोटर गिरफ्तार