बॉक्सर लवलीना ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंची, पदक पक्का

Lovlina Borgohain

टोक्यो (एजेंसी)। शुक्रवार सुबह भारत का टोक्यो ओलंपिक में दूसरा पदक पक्का हो गया है। भारत की महिला बॉक्सर लवलीना बोगोर्हेन ने महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से मात दी। इसी के साथ ही असम की लवलीना ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। लवलीना ने अपनी हाइट का अच्छा फायदा उठाने की कोशिश की। उन्होंने लगातार पंच लगाने का प्रयास किया, लेकिन चीनी ताइपे की मुक्केबाज ने भी डटकर मुकाबला किया। इससे पहले असम की 23 साल की लवलीना ने कुकुगिकान एरेना में मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में अपने से 12 साल बड़ी जर्मनी की नेदिन एपेट को 3-2 से हराया था। नीले कार्नर पर खेलीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए।

सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैम्पियन से होगा मुकाबला

सेमीफाइनल में लवलीना का मुकाबला अब वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की मुक्केबाज बुसानेज सुरमेनेली से होगा। चीनी ताइपे की मुक्केबाज के खिलाफ लवलीना ने पहला राउंड 3-2 से जीता। इसके बाद दूसरे राउंड में फैसला लवलीना के पक्ष में गया। तीसरे राउंड में चीनी ताइपे की मुक्केबाज ने वापसी की कोशिश की, लेकिन लवलीना ने अपने शानदार डिफेंस से चीनी ताइपे की मुक्केबाज को मौका नहीं दिया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।