Haryana News: भाई ने विधवा बहन के घर लगाया नोटों का ढेर, गिनते-गिनते थक गए लोग

Haryana News
Haryana News: भाई ने विधवा बहन के घर लगाया नोटों का ढेर, गिनते-गिनते थक गए लोग

रेवाड़ी (सच कहूँ/महेन्द्र भारती)। Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक शख्स ने अपनी भांजी की शादी में हिंदू रीति रिवाज के तहत भरे जाने वाले भात (शगुन) में ऐसी मिसाल पेश की है कि उसकी चर्चा आसपास ही नहीं, बल्कि देशभर में हो रही है। विधवा बहन के घर भाई ने भात में नोटों की गड्डियों का ढेर लगा दिया। इस भाई ने एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपए नकदी के साथ-साथ भात में 30 तोले सोना और 2 किलो चांदी के गहने भी दिए। इस भात का वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है।

Ind Vs Aus: Australia के खिलाफ Team India ने जीता मैच गंवाया, Records का तूफान आया

रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे से सटे गांव आसलवास निवासी सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी। वह काफी लंबे समय से गढ़ी बोलनी रोड स्थित पदैयावास के पास परिवार के साथ रहती है। सतबीर की इकलौती बहन के पति की करीब छह वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। उसकी एक ही भांजी है। भांजी की शादी से पहले भात की रस्म निभाने के लिए सतबीर अपने गांव के मौजिज लोगों के साथ बहन के घर पहुंचा।

क्रेन का कारोबारी है सतबीर | Haryana News

सतबीर का खुद का क्रेन का कारोबार है। वे गांव में ही परिवार के साथ रहते हैं। अच्छी खासी जमीन के मालिक सतबीर शुरूआत से ही अपनी बहन की मदद के लिए हाथ बढ़ाते आ रहे हैं।

बहन बेटियों को अपने ऊपर बोझ न समझें बल्कि जितना हो सके उनकी मदद करनी चाहिए। हमने भात में एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपए नकद, 30 तोले सोना और 2 किलो चांदी दी है। इसमें मेरे भाइयों, चाचा-ताऊओं और ग्रामीणों का पूरा सहयोग रहा है।

सतबीर