Haryana Government: हरियाणा सरकार ने 14 नई परियोजनाओं को दी मंजूरी

Haryana Government
Haryana Government: हरियाणा सरकार ने 14 नई परियोजनाओं को दी मंजूरी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Government: हरियाणा सरकार ने प्रदेश की ग्रामीण आबादी के जीवन में परिवर्तनकारी बदलाव लाने के प्रयास में 2 जिलों फतेहाबाद और हिसार में संवर्धन ग्रामीण जल आपूर्ति-राज्य योजना के तहत 32.69 करोड़ रुपये से अधिक की 14 नई परियोजनाओं को लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को यहां जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की।

Haryana News: भाई ने विधवा बहन के घर लगाया नोटों का ढेर, गिनते-गिनते थक गए लोग

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ‘आॅग्मेंटेशन रूरल वाटर सप्लाई-स्टेट प्लान’ के तहत नए कार्यों में जिला हिसार के नारनौंद कस्बे के एमसी क्षेत्र में 4.23 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से शेष सीवर लाइनें बिछाना शामिल है। इसके अलावा जिला फतेहाबाद के गांव बलियाला और बोरा में नहर आधारित जल कार्य बलियाला का निर्माण की अनुमानित लागत 7.23 करोड़, गांव करांडी तहसील टोहाना जिला की विभिन्न गलियों में 23.32 लाख रुपये की अनुमानित लागत से डीआई जल आपूर्ति पाइपलाइन बिछाना, फतेहाबाद जिला के गांव मढ़ में स्वतंत्र नहर आधारित जल निर्माण कार्य का निर्माण 3.93 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से, गांव नांगल में 1.04 करोड़ रुपए की लागत से जलापूर्ति योजना का विस्तार, गाँव दुलत में 24.35 लाख रुपये की अनुमानित लागत से डीआई जल आपूर्ति पाइपलाइन बिछाना, गांव रत्ताखेड़ा में 1.54 करोड़ रुपए की लागत से जलापूर्ति योजना का विस्तार किया जाएगा। Haryana Government