Karnal में बीएससी के छात्र की अपहरण के बाद हत्या, पिता ने लगाई इंसाफ की गुहार

Delhi News
Delhi Crime

Karnal:। जिले के कस्बा घरौंडा में एक बीएससी के छात्र की अपहरण के बाद हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या के बाद शव सड़क के किनारे पड़ा मिला। सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय रंजन निवासी धर्मबीर कॉलोनी रविवार देर रात अपने दोस्त को वीर राइस मिल कॉलोनी छोड़ने गया था। वापिसी में घर लौटते वक्त रास्ते में उसका कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसके बाद लगभग एक घंटे बाद रंजन का शव मलिकपुर रोड पर सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला।

मृतक के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह बिहार के जिला गोपालगंज के एक गांव का रहने वाला है और लगभग 15 वर्षों से किराए के मकान में घरौंडा में रह रहा है। वह लिबर्टी में एक मजदूर है। उसने बताया कि रविवार को कुछ युवकों ने उसके बेटे रंजन का अपहरण करके बाद में उसकी हत्या कर दी। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सज्जन सिंह व एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल पर छानबीन करके शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। थाना एसएचओ घरौंडा, सज्जन सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी और पीड़ित को इंसाफ दिलाएगी।

Hanumangarh News: हनुमानगढ़ से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, हेलीकॉपटर से उतरे सेना के जवान, देखें लाइव Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here