बस कंडक्टर ने 8500 रुपए लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

Bus Conductor Showed Honesty sachkahoon

सच कहूँ/जयमल सैनी, जगाधरी। ईमानदारी आज भी जिंदा है। जिसका ताजा उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब एक युवक के बस में सफर करते समय उसकी जेब में से 8500 रुपए गिर गए। इस दौरान ईमानदारी का परिचय देते हुए बस कंडक्टर (Bus Conductor Showed Honesty) संदीप कुमार ने बस में गिरे हुए पैसे उसके असली मालिक को वापिस कर ईमानदारी की सच्ची मिसाल कायम की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झिवरहेड़ी वासी ललित कुमार के 7 मई सांय 4.30 बजे बस नंबर एचआर-58ए 8162 द्वारा यमुनानगर से भोगपुर आते समय 8500/- रुपए बस में गिर गए थे। पैसे खो जाने के बाद ललित बहुत परेशान था। उसने किसी तरह परिचालक संदीप कुमार का फोन नम्बर लेकर उनसे अपने पैसे बस में गिर जाने की बात की, तो उन्होंने बताया कि आपके पैसे बस में ही गिर गऐ थे, जो मैंने उठा लिए थे, पूरा कैश मेरे पास है।

यह कैश आपको सुबह वापिस कर दिया जाएगा। यह सुनकर ललित कुमार की खुशी का कोई टिकाना न रहा। अगले दिन सुबह बस कंडक्टर (Bus Conductor Showed Honesty) ने उसके गुम हुए पैसे लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की।

गुम हुए पैसे पाकर ललित ने संदीप कुमार का तह दिल से शुक्राना करते हुए कहा कि हरियाणा रोडवेज में आज भी ऐसे ईमानदार वर्कर हैं, जिनकी बदौलत आज भी ईमानदारी जिंदा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।