कैबिनेट मंत्री ने यूनीवर्सिटी कॉलेज में किया खेल कॉम्पलैक्स का उद्घाटन

खेल मंत्री मीत हेयर ने गांवों में पंचायती जमीनों पर खेल पार्क बनाने पर दिया जोर

  • कहा, बरनाला को खेलों के क्षेत्र में अग्रणी जिला बनाया जाएगा

बरनाला (सच कहूँ न्यूज )। पंजाब सरकार राज्य की युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है व नयी खेल नीति सभी पक्षों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब की झोली में अधिक से अधिक मैडल आएं।

उपरोक्त शब्द खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने यूनीवर्सिटी कॉलेज बरनाला में नयी इमारत व स्पोर्ट्स कॉम्लैक्स के उद्घाटन मौके कहे। इस मौके पर उनके साथ पंजाबी यूनीवर्सिटी पटियाला के वाईस चांसलर प्रो. अरविन्द भी मौजूद रहे।खेलमंत्री मीत हेयर ने कहा कि जिला बरनाला को खेलों में नंबर 1 जिला बनाने के लिए पूरजोर कोशिशें की जा रही हैं व गांवों में खेल मैदानों पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पंचायत जमीन उपलब्ध होगी, वहां प्राथमिकता के आधार पर खेल मैदान बनाए जाएंगे।

इस मौके कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. राकेश जिन्दल ने कॉलेज की उपलब्धियों का भी जिक्र किया व प्रो. अरविन्द द्वारा सुझाव इस प्रॉजैक्ट की प्रशंसा की। डॉ. विभा अग्रवाल द्वारा खेल प्रॉजैक्ट को डिजीटल रूप में दिखाया। प्रो. अरविन्द ने कॉलेज में कोर्सों की महत्तता पर जोर दिया। इस मौके कॉलेज द्वारा कैबिनेट मंत्री मीत हेयर, प्रो. अरविन्द, डॉ. मुकेश ठक्कर (डायरैक्टर कांस्टीचूऐंट कॉलेज) व डॉ. सतनाम सिंह संधू (डायरैक्टर डिस्टैंस एजूकेशन, पंजाबी यूनीवर्सिटी पटियाला) व कॉलेज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दमनीत सिंह व अन्य गणमान्यजनों को सम्मानित किया गया।

इस मौके विभिन्न कॉलेजों से डॉ. बरिन्दर कौर, डॉ. लखवीर सिंह गिल, डॉ. अनुजोत सोनी, डॉ. बालकृष्ण, प्रिंसीपल चरनजीत धालीवाल, डॉ. हरप्रीत कौर रूबी, डॉ. गगनदीप कौर व समूह स्टाफ उपस्थित था। इस मौके जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी) रेनूं बाला, उप जिला शिक्षा अधिकारी हरकंवलजीत कौर, स्कूल प्रिंसीपल जसबीर सिंह, अध्यापक रिशी शर्मा, लैब इंचार्ज अवनीश कुमार, सुमनदीप कौर व समूह स्टाफ उपस्थित था।

बडबर स्कूल में आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस आधारित लैब शुरू

सांंईस टैक्नॉलोजी मंत्री मीत हेयर द्वारा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बडबर में करीब 20 लाख की लागत वाली अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया गया, जिसमें आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस व अन्य तकनीकोंं से संबंधित करीब 12 लाख का सामान उपलब्ध है। मीत हेयर ने कहा कि अब विद्यार्थी आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस व इलैक्ट्रोनिक्स से संबंधित तर्जुबे करने में सक्षम होंगे। उन्होंने बताया कि नीति आयोग की योजना के तहत बनी यह जिले की दूसरी अटल टिंकरिंग लैब है। इस मौके उन्होंने लैब के कमरे के लिए सहयोग देने वाले गांव के गणमान्यजनों की भी प्रशंसा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here