खुद को कुख्यात सरगना बता 50 लाख रुपये फिरोती मांगने वाला धरा गया

ransom sachkahoon

आरोपी पर पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट, झूठे साक्ष्य पेश करने में हैं केस दर्ज

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। खुद को कुख्यात सरगना बताकर फोन पर 50 लाख रुपए मांगने व रुपए ना देने की सूरत में जान से मारने की धमकी देने वाले शातिर आरोपी को अपराध शाखा डीएलएफ फेस-4 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अवैध हथियार सहित काबू कर लिया। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 50 लाख रुपए की फिरौती (Ransom) मांगने व जान से मारने की धमकी देने की योजना रची थी। इस घटना के संदर्भ में बीती 26 मार्च को पुलिस थाना सुशांत लोक में रोहित कपूर निवासी डीएलएफ फेस-5 ने शिकायत दी थी।

उसने कहा था कि एक अज्ञात नम्बर से उसके पास वाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम पहले तो नीरज बताया। जब दुबारा से उसका नाम पूछा तो उसने बताने से इंकार कर दिया। उसने 2 दिन के अन्दर 50 लाख रुपए देने की मांग (Ransom) की। यह रुपए नहीं देने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस उपायुक्त अपराध राजीव देसवाल, एसीपी प्रीतपाल ने इस मामले में दोषी को तुरंत पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को कादरपुर चौक गुरुग्राम से अवैध हथियार सहित काबू करने में सफलता हासिल की।

आरोपी की पहचान दीपक उर्फ मीठी पुत्र बिरेन्द्र उर्फ गैला निवासी गाँव फज्जुपुर नीमका जिला फरीदाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट, चोटें मारकर छीना-झपटी व न्यायालय में झूठे साक्ष्य पेश करने इत्यादि अपराधों में चार केस दर्ज हैं। आरोपी फरवरी-2022 में ही जेल से बाहर आया था। जेल से आते ही अपने साथियों के साथ मिलकर फिरौती (Ransom) मांगने की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से 1 पिस्टल, 2 जिन्दा कारतूस व 1 कार (मारुति वैगन-आर) भी पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई है।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी दीपक के एक दोस्त का दोस्त इस मामले में शिकायतकर्ता के पास पहले ड्राइवर की नौकरी करता था। वह जानता था कि शिकायतकर्ता का अच्छा काम है और अच्छे पैसे वाला है। उस ड्राइवर ने अपने एक दोस्त को यह बातें बताई और उस ड्राइवर व उसके दोस्त ने उक्त आरोपी दीपक के साथ मिलकर उसको धमकी दे (Ransom) ने व 50 लाख रुपए की मांग करने की योजना बनाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।