सहयोगी बनी संस्थाएं, एक ही स्थान से मिले 40 गौवंश, 20 गौशाला पहुंचाए
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Fatehabad News: सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गौवंश और आवारा पशुओं से सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। शहर को केटल फ्री बनाने व आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या के समाधान हेतु वीरवार अल सुबह नगर परिषद और सामाजिक संस्थाओं ने संयुक्त अभियान चलाया। श्री श्याम गौ सेवा समिति के आह्वान पर नगर परिषद सीएसआई सतपाल सैनी की टीम संग शुरू हुए इस अभियान में पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, योग नगर और जगजीवन पूरा में घूमते बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौशाला पहुंचाया गया। Fatehabad News
वीरवार सुबह 5 बजे से करीब दो घंटे चले इस अभियान में लगभग 20 गौवंश को पकड़ कर चिन्हित गौशालाओं में भेजा गया। योग नगर में टीम को एक ही प्लॉट में 40 के करीब गौवंश एक साथ बैठे मिले, जिनमें से बड़ी संख्या में गौवंश को मोहल्ला वासियों और सेवाभावी परिवार की सहमति से सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। Fatehabad News
इससे पहले विगत दिवस ही श्री श्याम गौ सेवा समिति प्रमुख गौरव बंसल, जिÞन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह, अखंड भारत सेवादल प्रधान मुकेश नारंग ‘एमके’ और गौसेवक शम्मी अरोड़ा, तरुण चौपड़ा, सौरभ तनेजा, पुनीत ग्रोवर सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने डीएमसी संजय बिश्नोई से मुलाकात कर समाधान की मांग रखी थी। डीएमसी ने तुरंत निर्देश जारी करते हुए नगर परिषद व संस्थाओं के संयुक्त सहयोग से अभियान शुरू करने के आदेश दिए थे।अभियान में नगर परिषद के सीएसआई सतपाल सैनी की टीम और संस्थाओं के करीब दो दर्जन पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे। सामाजिक कार्यकतार्ओं का कहना है कि इस तरह के नियमित प्रयास से न केवल हादसों में कमी आएगी, बल्कि बेसहारा गौवंश को सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण भी मिलेगा।
जल्द ही अधिकारियों से करेंगे मंथन, बनाएंगे अच्छी योजना: हरदीप सिंह
अभियान बारे जिÞन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने कहा कि वीरवार का अभियान अच्छा रहा। लेकिन अभियान में संसाधनों और थोड़ी योजना का अभाव रहा। इसके लिए जल्दी ही आला अधिकारियों से मिलकर मंथन करेंगे। साथ ही सभी संगठनों, संस्थाओं और आमजन से भी भागीदार बनने की अपील की जाएगी, क्योंकि समस्या किसी एक संस्था या व्यक्ति की नहीं पूरे शहर की है। उम्मीद करते हैं परिणाम सार्थक रहेंगे। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर चला प्रशासन का बुलडोजर, निर्माण ध्वस्त