कार में अचानक लगी आग

गुरुग्राम(सच कहूँ न्यूज)। बुधवार को एक फॉर्ड फिगो इको स्पोर्ट कार में अचानक आग लग गई। कार से विकरात लपटें और धुआं उठता देख कार चालक महिला तो बाहर निकल गई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बुधवार की सुबह पालम विहार की साइड से सोहना रोड की तरफ एक फॉर्ड फिगो इको स्पोर्ट कार आ रही थी। कार को महिला ड्राइव कर रही थी कि दिल्ली-जयपुर हाईवे से सटे गुरुग्राम के राजीव चौक स्थित अंडरपास के पास कार में अचानक आग लग गई। कार से आग का धुआं उठता देखकर महिला ने कार रोकी और बाहर आ गई।

देखते ही देखते कार से आग की तेज लपटें उठने लगीं। पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया। हादसे के वक्त इस मार्ग पर काफी हैवी ट्रैफिक था, लेकिन हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही भीम नगर से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अंदेशा यह जताया जा रहा है कि वायर में फॉल्ट की वजह से आग लगी। कुछ सेकेंड के अंदर ही आग के कारण कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे के बाद मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक को सुचारू किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here