हरियाणा ने बिजली के क्षेत्र में पिछले 7 सालों में अभूतपूर्व प्रगति: रणजीत सिंह

All villages of the state will soon get 24 hours of electricity Ranjit Singh
  • बोल, प्रदेश वासियों को सौर ऊर्जा के लिए दी जा रही 75 प्रतिशत तक सब्सिडी

रानियां (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा हरियाणा प्रदेश ने बिजली के क्षेत्र में पिछले 7 वर्ष में अभूतपूर्व प्रगति की है। आज प्रदेश में बिजली सरप्लस है और पूरे प्रदेश में लोगों को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है। हरियाणा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश में अग्रणीय है, सरकार द्वारा प्रदेश वासियों को सौर ऊर्जा के लिए 75 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जा रही है।

इसके अलावा जल्द ही बड़ी बड़ी नहरों को कवर कर उन पर सोलर प्लेट लगाई जाएगी जिससे न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि नहरों का पानी भी स्वच्छ रहेगा। वे बुधवार को रानियां के एक निजी रिसोर्ट में दक्षिण हरियाणा बिजली निगम (डीएचबीवीएन) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य’ अभियान के तहत बिजली महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद डॉ. वेद बेनीवाल, बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सभ्रवाल, एक्सईएन मदन लाल, तरुण दिवान, विशाल दहिया सहित बिजली निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बिजली के मामले में हरियाणा गुजरात के बाद पूरे देश में दूसरे स्थान पर

बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है और नए सब स्टेशन स्थापित होने के साथ-साथ बिजली की नई लाइनें बिछाई गई है। इतना ही नही, बिजली निगम द्वारा लाइन लॉस को कम करके बिजली उपभोक्ताओं को विभिन्न योजनाओं का फायदा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के सभी गांवों में, ढाणियों में, हर घर तक बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।

बिजली के मामले में हरियाणा गुजरात के बाद पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि बिजली किसी भी राष्ट्र के विकास की धुरी है। औद्योगिकरण तथा विकास बिजली से ही संभव है। उन्होंने अपना अनुभव सांझा करते हुए बताया कि जब वे बाल्य अवस्था में थे, उस समय उनके गांव में बिजली आपूर्ति नहीं थी, मगर आज वहां एयर कंडीशनर चलते हैं। यह सभी बिजली क्षेत्र में हुए विकास का ही परिणाम है।

13 से 15 हर घर तिरंगा झंडा फहराने की अपील

बिजली मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों से अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर
तिरंगा झंडा फहराने की अपील की। हर नागरिक के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस राष्ट्रीय पर्व पर हम अपने पूरे जोश व उल्लास के साथ तिरंगा फहराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। वहीं अधीक्षक अभियंता व इस कार्यक्रम के स्टेट नोडल अधिकारी राजेंद्र सभ्रवाल ने निगम द्वारा जिला में किए जा रहे कार्यों व प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बिजली क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर दिखाई डॉक्यूमेंट्री

बिजली निगम की ओर से कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर एवं एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बिजली क्षेत्र में देश व प्रदेश में हुए विकास कार्यों पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से बिजली संरक्षण का संदेश दिया और बिजली बचत करने की शपथ भी दिलवाई। इसके साथ-साथ छात्राओं ने हरियाणवी व पंजाबी डांस प्रस्तुत कर सबका मन मौहा। कार्यक्रम में स्टॉलों के माध्यम से आमजन को बिजली निगम की योजनाओं, सौर ऊर्जा व बिजली बचत के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।