मोबाइल शॉप में चोरी, साढ़े 4 लाख कैश व फोन चोरी

Bhiwani News
सांकेतिक फोटो

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। फाजिल्का स्थित गोशाला रोड पर मोबाइल शॉप (Mobile Shop) में चोरों द्वारा बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दुकान संचालक दर्पण सचदेवा ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। उनको पीछे से फोन आया कि उनकी दुकान में चोरी की वारदात हुई है। सूचना पाकर वह तुरंत दुकान पर पहुंचे तो देखा कि बाहर शटर जस का तस लगा था। दुकान के अंदर प्रवेश करने पर पता चला कि सारा सामान बिखरा हुआ था तथा गल्ला व लैपटॉप टूटा हुआ था। Fazilka News

जांच करने पर पता चला कि चोरों ने छत की अंतिम मंजिल पर मौजूद मोंटी का दरवाजा तोड़कर दुकान में प्रवेश किया।दुकान में रखी करीब 4.50 लाख की राशि समेत लाखों रुपए के मोबाइल भी चोरी करके ले गए। इसके अलावा चोर कैमरों के डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि उनकी तस्वीर कैमरे में कैद न हो सके। उधर, चोरी की घटना के बाद दुकानदारों की भीड़ वहां एकत्रित हो गई। इस घटना के बाद दुकानदारों में काफी रोष पाया जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि गोशाला रोड शहर का मुख्य बाजार है। पुलिस प्रशासन का दावा है कि पीसीआर सारी रात इन रोड पर रहती है। Fazilka News

यह भी पढ़ें:–  बाढ़ पीड़ितों को राशन व हरा चारा बांटने गए युवक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here