करोड़ों गबन मामले में सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाख में मारा छापा

CBI raids Bank of Baroda sachkahoon

टीम ने जांच के दौरान कई दस्तावेज भी लिए अपने कब्जे में

  • पूर्व शाखा प्रबंधक पर लगे 12 करोड़ के गबन के आरोप

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। सीबीआई की टीम ने नारायण काम्पलेक्स स्थित एक बैक में पूर्व शाखा प्रबंधक के कार्यकाल में हुए करोड़ों रुपए गबन के मामले की जांच के लिए मंगलवार सुबह बैंक पहुंच कर रिकार्ड खंगाला। सीबीआई टीम की इस कारवाई से बैक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले बैंक के पूर्व प्रबंधक द्वारा कई खाताधारक के चेक और खातों के माध्यम से लगभग 12 करोड़ रुपए का गबन किया गया। इसी मामले को लेकर मंगलवार को सुबह चंडीगढ़ से सीबीआई की टीम रोहतक पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ नारायण काम्पलेक्स स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में छापा मारा।

टीम ने बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक के कार्यकाल के दौरान रिकार्ड की जांच की। इस दौरान सीबीआई टीम ने कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में लिए और बैंक कर्मचारियों से भी इस बारे में पूछताछ की। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम ने करीब तीन घंटे तक बैंक में रिकार्ड खंगाला और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं। हालांकि सीबीआई ने अपनी तरफ से कारवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा और इस दौरान न तो किसी को बैंक के अंदर आने दिया और ना ही बैंक से बाहर जाने दिया। बताया जा रहा है कि 12 करोड़ के गबन के मामले में कुछ अहम् दस्तावेज सीबीआई को मिले हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।