मुंडेट कलां में सीडीओ व हिंगोखेड़ी में बीडीओ ने सुनी समस्याएं

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। शासन के निर्देश पर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु ब्लॉक क्षेत्र के गांव हिंगोखेड़ी व मुंडेट कलां में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान अफसरों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मातहतों को उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:– हो जाए सावधान! यह खबर आपके लिए, गैस पर खाना पकाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुक्सान

शुक्रवार को विकास खण्ड क्षेत्र के गांव मुंडेट कलां के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित ग्राम चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्राम पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराएं गए विकास कार्यों का सत्यापन कराया गया। चौपाल में आवास निर्माण, वृद्धावस्था पेंशन एवं राशन कार्ड आदि से सम्बंधित समस्याएं प्राप्त हुई। वही, गांव हिंगोखेड़ी में स्थित संविलियन विद्यालय में भी ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ जीतेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। यहां पर भी ग्रामीणों ने अफसरों को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीण सिंदर ने अनुसूचित जाति के अंतर्गत कोरी समाज के जाति प्रमाण-पत्र न बनाए जाने की बात कही।

इसके अलावा, आवास व शौचालय निर्माण, वृद्धावस्था पेंशन तथा राशन वितरण आदि से सम्बंधित समस्याएं भी अधिकारियों के समक्ष पहुंची। ग्रामीणों ने पशु चिकित्सालय पर पशुओं की दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही होने की शिकायत की। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। कार्यक्रम में सप्लाई इंस्पेक्टर दीपा वर्मा, एडीओ समाज कल्याण उपेन्द्र पटवाल, एडीओ कृषि अमित कुमार, ग्राम विकास अधिकारी निशांत बालियान, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजीव कुमार, ग्राम प्रधान अमित चौहान, सहायक अध्यापक वरुण चौधरी, जगपाल प्रधान, ईशम सिंह, रामपाल सिंह, सतीश, रामदास, राजू, रामकुमार, कंवरपाल, सागर आदि उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।