गुरुग्राम (सच कहॅूँ न्यूज)। केंद्रीय माल और सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग ने करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने बहुत ही कम समय में 436 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाए थे। जब विभाग ने जांच की तो इस फजीर्वाड़े का खुलासा हुआ। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीजीएसटी विभाग द्वारा की गई जांच में पता चला कि 13.04 करोड़ रुपये और 66.72 करोड़ रुपए का आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) लिया और उसे वितरित किया गया। जांच में गाजियाबाद स्थित एक व्यक्ति की भूमिका का पता चला। वह जीएसटी गुरुग्राम के अंतर्गत एक संदिग्ध फर्म चला रहा था। वह पंजीकृत भी थी। यह फर्म मोबाइल नंबर, आधार नंबर और संपत्ति विवरण जैसे फर्जी क्रेडेंशियल्स के आधार पर खोली गई थी।
पंजीकरण और उसके बाद दर्ज किए गए संशोधनों के लिए इस्तेमाल किए गए आईपी के डेटा एनालिटिक्स और आईपीडीआर विश्लेषण से प्राप्त विश्वसनीय जानकारी के आधार पर इस फर्म से जुड़े गाजियाबाद और फरीदाबाद में दो परिसरों की पहचान की गई। सीजीएसटी गुरुग्राम द्वारा परिसर और व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी गई। फरीदाबाद परिसर में तलाशी के दौरान 50 से अधिक सिम कार्ड मिले। इनकी विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– एआई से महिला की अश्लील फोटो बना सोशल मीडिया पर डाली















