पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज बदलेगा मौसम

Telangana Weather
Telangana Weather: तेलंगाना में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान: मौसम विभाग

हरियाणा सहित एनसीआर में बूंदाबांदी के आसार

हिसार। (सच कहूँ/संदीप सिंहमार) ग्लोबल वार्मिंग की वजह से समय (Weather News) से पहले आई गर्मी से आगामी 2 दिनों में एक तरफ जहां राहत मिलने वाली है। वहीं रबी फसलों विशेषकर गेहूं की कटाई व कढ़ाई प्रभावित भी होगी। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय व भारत मौसम विभाग के मौसम बुलेटिन के अनुसार 23 व 24 अप्रैल को मौसम परिवर्तनशील रहेगा।

यह भी पढ़ें:– खेलते-खेलते सडक़ पर पहुंचा मासूम, टेम्पो की टक्कर से हुई मौत

इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के कारण हरियाणा सहित एनसीआर में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हवा की गति भी तेज रहने की वजह से गर्मी से तपते लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। पर इसी दौरान बारिश के क्षेत्रों में गेहूं की कटाई व कढ़ाई पर जरूर असर पड़ेगा। विशेष रूप से खेतों में खुले रूप से पड़े तुड़ा खराब होने की संभावना बनी रहेगी। इसलिए 23 व 24 अप्रैल को किसानों को मौसम के बदलाव को देखते हुए कटाई व कटाई का कार्य रोक देना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान का सामना ना करना पड़े।

मौसम पूर्वानुमान

हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 24 अप्रैल तक परिवर्तनशील रहने तथा बाद 25 अप्रैल से 28अप्रैल तक मौसम साफ व गर्म रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा प्रदेश के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में बूंदाबांदी का प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा। इसके बाद 25 से 28 अप्रैल के बीच मौसम खुश्क एवं साफ रहेगा। इन 4 दिनों के दौरान एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में (Weather News) स्थानों पर 23 अप्रैल को हवाओं व गरजचमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। परंतु 24 अप्रैल को बीच-बीच में आंशिक बादलवाई तथा 25अप्रैल से 28 अप्रैल तक राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ, खुश्क व गर्म रहने तथा दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

       डॉ मदन खीचड़, विभागाध्यक्ष कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।