पंघाल खाप में हुआ चौधरी और थांबेदार का चयन, समाज में नई ऊर्जा का संचार

Ghaziabad
Ghaziabad पंघाल खाप में हुआ चौधरी और थांबेदार का चयन, समाज में नई ऊर्जा का संचार

गाजियाबाद (सच कहूं न्यूज)। पंघाल खाप की एक महत्वपूर्ण बैठक में समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने सर्वसम्मति से रविंद्र सिंह को पंघाल खाप का चौधरी चुना। इसी बैठक में ललित चौधरी, निवासी गांव दस्तोंई को थांबेदार के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में समाज के बुजुर्ग, युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

UP Metro News: यूपी के इन जिलों में बिछेगी नई मेट्रो लाइन, बिहार चुनाव में जीत के बाद मोदी सरकार ने यूपी के लोगों को दी बड़ी खुशखबरी

नवनियुक्त चौधरी रविंद्र सिंह ने कहा, “यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का है। मैं समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं समाज को एकजुट रखने, उसके उत्थान और जागरूकता के लिए हर संभव कार्य करने का संकल्प लेता हूं। हम सर्वसम्मति से समाज के हित में निर्णय लेंगे और एकजुटता को अपनी ताकत बनाएंगे। समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने और उसे जागरूक करने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।”

वहीं, नव नियुक्त थांबेदार ललित चौधरी ने कहा, “पंघाल खाप के थांबेदार बनाए जाने पर मैं तन, मन, धन से समाज की सेवा करने का संकल्प लेता हूं। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।”और समाज के लिए कार्य करना गर्व की बात है।

समाज के सभी बुजुर्गों और गणमान्य व्यक्तियों ने दोनों के चयन की प्रशंसा की और उनके नेतृत्व में समाज की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि एकजुटता ही समाज की असली ताकत है और इसे बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।इस मौक पर सहेंद्र पाल सिंह (पूर्व प्रधान दस्तोई ),
लोकेश प्रधान जी, (दस्तोई),
चौधरी यशपाल सिंह (दस्तोई), सुनील चौधरी (दस्तोई)
चौधरी अनिल सिंह (चमरी), चौधरी जितेंद्र वकील (दस्तोई), चौधरी परविंदर सिंह (दवथुआ) मेरठ,अमरवीर सिंह (खुरमपुर सलेमाबाद) गाजियाबाद, जोगिंदर सिंह (भोजपुर), चौधरी धर्मेंद्र सिंह पंघाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।