Indian Railway: जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री नरसिंह ने बीकानेर मंडल के रेवाड़ी-भिवानी रेलखंड पर झाड़ली एवं मोहनबाड़ी स्टेशनो के नजदीक स्थित वंडर सीमेंट, जे के सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, महात्मा गांधी पावर प्लांट, इंदिरा गांधी पावर प्लांट आदि पर स्थित विभिन्न रेलवे साईडिंग्स का निरीक्षण किया। North Western Railway
इस दौरान उन्होंने साइडिंग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा ट्रेनों में माल लदान हेतु सुविधाएं बढ़ाए जाने और माल यातायात वृद्धि पर विस्तृत चर्चा की। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया, साईडिंग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा रेलवे कर्मचारी भी साथ रहे। Indian Railway

यह भी पढ़ें:– उड़ीसा में मनाया महीना महा परोपकार, डेरा अनुयायियों ने किया ‘जननी सत्कार’















