2000 Rupees Note: बात पते की, आपके मतलब की! 2000 रुपये का नोट आज से बंद, अब यहां नहीं चलने वाला!

2000 Rupees Note
2000 Rupees Note: बात पते की, आपके मतलब की! 2000 रुपये का नोट आज से बंद, अब यहां नहीं चलने वाला!

2000 Rupees Note:  जिस भी किसी ने 2000 रुपये का नोट सहेज कर रखा हुआ है और जो आॅनलाइन शॉपिंग करते हैं, यह स्पेशल जानकारी उनके लिए शेयर की जा रही है। दुनिया की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने मंगलवार से भारत में 2000 रुपये के नोट का चलन बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि कैश-आॅन-डिलीवरी (सीओडी) पेमेंट के दौरान अमेजन का एग्जीक्यूटिव अब 2000 रुपये का नोट स्वीकार नहीं करेगा।

Jio Air Fiber Launch: जियो ने दिल्ली, मुंबई सहित 8 बड़े शहरों में शुरू की ‘एयर फाइबर सेवा’

अगर आप अपने पास रखा 2000 रुपये का नोट चलाना ही चाहते हैं तो आपको कोई थर्ड पार्टी कुरियर सर्विस पर कोई आॅर्डर मंगवाना पड़ेगा, वो 2000 रुपये का नोट स्वीकार कर सकता है। उल्लेखनीय है कि 19 मई 2023 को रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। 2000 Rupees Note

2000 Rupees Note
2000 Rupees Note: बात पते की, आपके मतलब की! 2000 रुपये का नोट आज से बंद, अब यहां नहीं चलने वाला!

बता दें कि रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने देश के सभी लोगों को 30 सितंबर तक अपने 2000 रुपये के नोट को डिपॉजिट करने या फिर एक्सचेंज करने की सूचना जारी की थी। इतना ही नहीं, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भी संसद में खुलासा किया था कि 30 जून तक भारतीय बैंकों को 2.72 ट्रिलियन रुपये के 2,000 रुपये बैंक नोट प्राप्त हुए थे। रिजर्व बैंक की मानें तो 76 फीसदी 2000 रुपये के नोट या तो बैंकों में जमा कर दिए गए हैं या बदले गए हैं।

अमेजन के अनुसार वह आरबीआई के 19 सितंबर के 2000 रुपये के नोट को बंद करने के उस फैसले को अपनाने के फेज में आगे बढ़ चुका है। यही कारण है कि अमेजन ने आॅनलाइन शॉपिंग करने पर 2000 रुपये के नोट को लेने से मना कर दिया है। बता दें कि इस चेंज से वे लोग प्रभावित नहीं होंगे, जो अमेजन से जुड़े थर्ड पार्टी के कूरियर पार्टनर्स के माध्यम से डिलीवरी का विकल्प चुनते हैं। क्योंकि ये कूरियर सर्विस 2,000 रुपये के नोटों को लेने के संबंध में अपनी खुद की पॉलिसी लागू करेंगी।

Gray/White Hair Remedy: सफेद बालों को करें जड़ से काला ये तेल, बाल झड़ने की समस्या भी होगी खत्म

2000 रुपये के नोट को बदलने का 30 सितंबर अंतिम मौका | 2000 Rupees Note

आॅनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के निर्णय से उन लोगों की धड़कनें फिर से बढ़ने लगी हैं, जिन लोगों ने 2000 रुपये के नोट डिपॉजिट या एक्सचेंज नहीं कराए हैं, उन्होंने बैंकों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। बता दें कि 2000 रुपये के नोटों को डिपॉजिट या एक्सचेंज कराने की डेडलाइन भी काफी नजदीक आ रही है। वे लोग जिनके पास अभी 2000 रुपये के नोट सुरक्षित रखें हैं उनके लिए 30 सितंबर तक आखिरी मौका है, वे बैंक में अपने नोट डिपॉजिट करा सकते हैं।