पंजाबियों को ‘बिल लाओ, इनाम पाओ‘ का बड़ा मौका, मुख्यमंत्री ने जारी किया ‘मेरा बिल एप’

Bhagwant Mann

राजस्व बढ़ाने और टैक्स कानूनों की पालना यकीनी बनाने के उद्देश्य से उठाया कदम

  • हर जिले में हर महीने दिए जाएंगे 10 इनाम | Punjab News

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। जमीनी स्तर पर टैक्स चोरी के अमल को रोकने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ स्कीम के अंतर्गत ‘मेरा बिल’ एप (Mera Bill Apps) की शुरुआत की जिससे राज्य में राजस्व की वसूली बढ़ाई जा सके। Punjab News

आज यहां मुख्यमंत्री दफ़्तर में इस एप की शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि इस स्कीम का उद्देश्य जी. एस. टी. के तहत नियमों की पालना को यकीनी बनाने के साथ-साथ राजस्व की वसूली बढ़ाना है। यह स्कीम उपभोक्ताओं को राज्य में खरीद के मौके पर डीलरों से बिल हासिल करने के लिए उत्साहित करना और बिक्री के बदले बिल हासिल करने के लिए डीलरों को मजबूर करना है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उपभोक्ताओं को ‘मेरा बिल’ एप पर खरीद करने का बिल अपलोड करने के लिए उत्साहित किया जाएगा जिसके बाद यह उपभोक्ता लक्की ड्रा में शामिल होने के योग्य होगा और यह लक्की ड्रा हर महीने की 7 तारीख को निकलेगा। Punjab News

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 29 टैक्सटेशन जिले हैं और हर जिले में अधिकतम 10 इनाम दिए जाएंगे जिसके अंतर्गत हर महीने 290 इनाम दिए जाएंगे। यह इनाम वस्तु/ सेवा के लिए अदा किए टैक्स के पाँच गुणा के बराबर होगा परन्तु यह इनाम अधिकतम 10 हजार रुपए तक के मूल्य का होगा। उन्होंने कहा कि विजेताओं की सूची टैक्सेशन विभाग की वैबसाईट पर प्रसारित की जाएगी और विजेताओं को मोबाइल एप के जरिए सूचित किया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने बताया कि पैट्रोलियम उत्पाद (कच्चा तेल, पेट्रोल, डीजल, उड्डयन टर्बाइन र्इंधन और कुदरती गैस) और शराब के साथ-साथ बिजनेस-टू-बिजनेस के लेन-देन के बिक्री बिल उक्त स्कीम में हिस्सा लेने के योग्य नहीं होंगे।

लोगों को वस्तुओं की खरीद के लिए बिल लेने के लिए उत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब निवासियों को अधिकतम इस स्कीम में हिस्सा लेना चाहिए जिससे टैक्स की पालना का संदेश घर-घर तक पहुँचाया जा सके और समाज भलाई की अलग-अलग स्कीमों के लिए राज्य को राजस्व का बनता हिस्सा मिल सके। भगवंत सिंह मान ने जोर देकर कहा कि यह स्कीम लोगों के लिए बनाई गई है और इसके जरिए सरकार टैक्स चोरी भी रोक सकेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को टैक्स कानूनों की पालना करने वाले समाज के प्रति प्रेरित किया जाएगा जिससे वह राज्य के विकास में अहम हिस्सेदार बनेंगे। इस मौके पर वित्त, कराधान और आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– मोबाइल टावर हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले मौहल्लावासी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here