सफेद सोने की आवक शुरू

Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर की अनाज मंडी में सफेद सोने (नरमे) की आवक शुरू हो गई है। सोमवार को नरमे (Cotton) की खरीद का भी श्रीगणेश किया गया। मै. सोहन लाल नत्थू राम पर श्री राम कॉटन इंडस्ट्रीज की ओर से 6571 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से पहली ढ़ेरी खरीदी। इस अवसर पर मौजूद प्रधान पीयूष नागपाल ने बताया कि अनाज मंडी में नरमे की आवक हुई है। अभी फिलहाल श्रीराम कॉटन इंडस्ट्रीज की ओर से खरीद का आगाज किया गया है और पहली ढेरी 6571 रुपए प्रति क्विटल के हिसाब से बिकी। Abohar News

उन्होंने बताया कि यह भी किसानों, आढ़तियों व मजदूर वर्ग के लिए अच्छा रहे। अभी तक फिलहाल प्राइवेट व्यापारी ही आए हैं। सरकारी खरीद कब शुरू होगी, इस बारे में अभी कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल का अधिक से अधिक ध्यान रखें और कोई दिक्कत आती है तो कृषि अधिकारियों से सलाह कर ही कोई कीटनाशक का इस्तेमाल करें। इधर, फर्म के संचालक सेठी ने कहा कि किसान लाखन की ओर से आज डेढ़ क्विंटल नरमा उनकी दुकान पर लाया गया है। नरमे की क्वालिटी अच्छी है और परमात्मा की कृपा रही, तो क्वालिटी इसी तरह ही रहेगी। आज मंडी में करीब 700 मन नरमे की आवक हुई है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को मिलेंगे पांच लाख विशेष अनुदान: सीएम मान